- मशीन रिक्शा व कचड़ा जलकर खाक,
- 34 मुर्गियां व पांच बतख की मौत
अम्बिकापुर
अम्बिकापुर नगर के गांधीनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत फुंदुरडिहारी मुक्तिपारा में स्थित नगर के सबसे बड़े एसएलआरएम सेंटर में सोमवार की रात भीषण आग लग गई। आगजनी से एसएलआरएम सेंटर में रखे मशीन, रिक्शा व कचड़ा जलकर खाक हो गया। आगजनी की इस घटना में प्रशासन द्वारा लगभग 30 से 35 लाख रूपये नुकसान होने का आकलन किया जा रहा है। गांधीनगर पुलिस के अनुसार आगजनी का कोई स्पष्ट कारण नहीं बताया है। हालांकि पुलिस ने मामले में तीन संदेहियों को पकड़ पूछताछ कर रही है। इधर घटना की सूचना पर सरगुजा कलेक्टर श्रीमती ऋतु सैन मौके पर पहुंच घटना का जायजा लिया।
- देखिए भीषण आग का ये विडियो
जानकारी के मुताबिक मुक्तिपारा एसएलआरएम सेंटर में बीती रात अज्ञात कारणों से भीषण आग लग गई। आगजनी की सूचना पर रात से लेकर मंगलवार की दोपहर तक दमकल की कई वाहन व टैंकर की मदद से आग बुझाने का कार्य चल रहा था, लेकिन आग पूरी तरह से नहीं बुझ पाया था। आगजनी में मशीन, ई रिक्शा व मेनुअल रिक्शा जलकर खाक हो गया। जो कचड़ा छाटकर बेचने के लिये रखा गया था वह भी जलकर खाक हो गया। इसके अलावा एसएलआरएम सेंटर में पाले हुये 34 मुर्गी व 5 बतख भी झुलस कर मर गये। पुलिस द्वारा अंदेशा जताया गया है कि किसी शरारती तत्व ने सेंटर में आग लगाई होगी। पुलिस मामले मं तीन संदेहियों को पकड़ सख्ती से पूछताछ में जुटी हुई हे। समाचार लिखे जाने तक आगजनी का स्पष्ट कारण पता नहीं हो सका था।