
अम्बिकापुर। सरगुजा जिले की गांधीनगर पुलिस ने नशीले इंजेक्शन और सिरप की अवैध तस्करी (Drug Trafficking) के दो अलग-अलग मामलों में बड़ी कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। कार्रवाई के दौरान पुलिस ने करीब 20 लाख रुपए मूल्य की नशीली दवाएं, नगद रुपए, स्कूटी और मोबाइल फोन जब्त किए हैं।
मुखबिर की सूचना पर हुई ताबड़तोड़ कार्रवाई
पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ लोग अम्बिकापुर (Ambikapur) क्षेत्र में नशीली मादक दवाओं की तस्करी कर रहे हैं। सूचना के आधार पर गांधीनगर पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए पहले आरोपी पंकज गुप्ता को पकड़ा, जो गंगापुर क्षेत्र में किराए के मकान में रहकर नशीले इंजेक्शन और सिरप की बिक्री का कारोबार करता था।
दूसरी कार्रवाई में, चठिरमा बैरियर के पास एक स्कूटी सवार युवक को पकड़ा गया, जो ग्राहकों को नशीली दवाएं बेचने की फिराक में था।
भारी मात्रा में नशीली सामग्री और कैश जब्त
पुलिस ने दोनों आरोपियों से बड़ी मात्रा में नारकोटिक्स इंजेक्शन और सिरप, नकद राशि, स्कूटी और मोबाइल फोन बरामद किए हैं, जिसकी कुल अनुमानित कीमत लगभग 20 लाख रुपए बताई जा रही है।
एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई
दोनों मामलों में एनडीपीएस एक्ट (NDPS Act) के तहत मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। गांधीनगर थाना पुलिस की यह कार्रवाई क्षेत्र में नशे के कारोबार पर एक बड़ी चोट मानी जा रही है।