अम्बिकापुर। सरगुजा जिले के अम्बिकापुर कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत घुटरापारा में घरेलू विवाद के दौरान पति और बेटी द्वारा की गई मारपीट से एक महिला की मौत का मामला सामने आया है। घटना 29 दिसंबर 2025 की शाम की बताई जा रही है, जिसमें गंभीर रूप से घायल महिला को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सरगुजा अमोलक सिंह ढिल्लों ने बताया कि 29 दिसंबर की शाम घुटरापारा स्थित एक घर में पारिवारिक विवाद हुआ था। इस दौरान पति और उसकी बेटी ने मिलकर महिला के साथ मारपीट की, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। महिला को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी मृत्यु हो गई।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मामले की सूचना पर कोतवाली थाना में अपराध पंजीबद्ध किया गया है। घटना में शामिल आरोपी पति और उसकी बेटी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और उनके विरुद्ध वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।
पुलिस जांच में यह भी सामने आया है कि मृतिका शराब का सेवन करती थी और आए दिन कहीं भी पड़ी रहती थी। प्रारंभिक जांच में इसी बात को विवाद और मारपीट का प्रमुख कारण बताया जा रहा है। मामले की जांच जारी है।
इसे भी पढ़ें –
नए साल की स्मार्ट डील, Google Pixel 10 पर जबरदस्त छूट, कम कीमत में मिलेगा प्रीमियम फ्लैगशिप फोन
छत्तीसगढ़ में ठंड का डबल अटैक, कई जिलों में शीतलहर और घना कोहरा, तापमान और गिरेगा
