अम्बिकापुर/अनिल उपाध्याय. सरगुजा जिले की सीतापुर विधानसभा में किसानों के भविष्य को मजबूत करने की दिशा में एक अहम पहल सामने आई है. विधायक रामकुमार टोप्पो ने कृषि विज्ञान केंद्र, चलता में आयोजित विशेष बैठक के जरिए क्षेत्र के किसानों से सीधा संवाद किया और उन्हें पारंपरिक धान खेती से आगे बढ़कर उन्नत व विविध कृषि अपनाने का संदेश दिया. बैठक में जिले के सभी ब्लॉकों से चयनित किसानों को आमंत्रित किया गया, ताकि खेती को लाभ का व्यवसाय बनाकर किसानों की आय बढ़ाई जा सके और ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार के नए अवसर तैयार हों.
विधायक ने घोषणा की कि चयनित किसानों को विशेष प्रशिक्षण के लिए राज्य से बाहर भेजा जाएगा. इस प्रशिक्षण में अंगूर, अनार जैसी उच्च गुणवत्ता वाली फसलों की आधुनिक खेती, केला और फूलों की उन्नत तकनीक के साथ-साथ पशुपालन, मत्स्य पालन, बकरी पालन और सूकर पालन जैसे लाभकारी व्यवसायों की जानकारी दी जाएगी. किसान देश के उन राज्यों में जाकर प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे, जहां ये गतिविधियां सफल मॉडल के रूप में स्थापित हो चुकी हैं.
रामकुमार टोप्पो ने कहा कि जब हमारे किसान अन्य राज्यों की उन्नत तकनीक सीखकर सीतापुर लौटेंगे और उसे अपने खेतों में लागू करेंगे, तो इसका लाभ पूरे क्षेत्र को मिलेगा. इससे न केवल किसानों की आमदनी बढ़ेगी, बल्कि आसपास के अन्य किसान भी नई खेती अपनाने के लिए प्रेरित होंगे.
बैठक में शामिल किसानों में इस पहल को लेकर खासा उत्साह देखने को मिला. किसानों का मानना है कि यह प्रयास उनकी आर्थिक स्थिति को मजबूत करेगा और सीतापुर को उन्नत कृषि के नए केंद्र के रूप में पहचान दिलाएगा. प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले किसान आगे चलकर अपने साथी किसानों को भी मार्गदर्शन देंगे, जिससे पूरे इलाके में आधुनिक खेती और स्वरोजगार की मजबूत नींव तैयार होगी.
