अखिलेष सोनी बने सरगुजा भाजपा के जिला अध्यक्ष
विस नेता प्रतिपक्ष के मुख्यमंत्री बनने की चर्चा पर श्री सोनी का जवाब
” सूत ना कपास जुलाहो में लठम् लठ” : अखिलेष सोनी
अम्बिकापुर
भाजपा के संगठन चुनाव में आज सरगुजा भाजपा जिलाध्यक्ष पद पर अखिलेश सोनी को सर्वसम्मति से निर्वाचित घोषित किया गया ।
विदित हो कि सरगुजा संभाग जिलाध्यक्ष का चुनाव 3 दिसम्बर को ही होना था जिसे बाद में स्थगित कर दिया गया था ।आज दोपहर भाजपा कार्यालय में निर्वाचित अधिकारी व पूर्व विधान सभा उपाध्यक्ष नारायण चंदेल द्वारा अखिलेश सोनी को सर्वसम्मति से भाजपा का जिलाध्यक्ष निर्वाचित घोषित किया गया ।
अखिलेश सोनी के निर्वाचन की घोषणा होते ही उनके समर्थको द्वारा आतिशबाजी प्रारंभ कर दी गई। सभी पार्टी नेताओं ने अखिलेश सोनी को जिलाध्यक्ष निर्वाचित होने पर बधाई दी ।भाजपा जिलाध्यक्ष बनने के बाद अपने उद्बोधन में अखिलेश सोनी ने अपने निर्वाचन के लिए सभी का अभार माना उन्होंने टीम भावना से चुनौती का सामना कर राज्य में चौथी बार भाजपा की सरकार बनाने हेतु निर्णायक भूमिका अदा करने की बात कहते हुए सबसे सहयोग की अपिल की है। आज भाजपा कार्यालय में पार्टी के जिलाध्यक्ष का चुनाव होने के कारण कार्यालय में काफी गहमा गहमी थी ।इधर जिला अध्यक्ष बनने के बाद मीडिया से चर्चा के दौरान श्री सोनी नें जहा एक जुट होकर संगठन को आगे बढाने की बात के साथ प्रदेश संगठन से लेकर नीचले कार्यकर्ताओ तक को धन्यवाद ज्ञापित किया…
गौरतलब है कि जिले और शहर में पिछले कुछ दिनो से विस नेता प्रतिपक्ष और स्थानिय विधायक टी.एस.सिंहदेव के आगामी मुख्यमंत्री बनने की चर्चा गाहे बगाहे सुनी जा रही है । इस सवाल का जवाब श्री सोनी नेंं अपने अंदाज में दिया और कहा अभी तीन साल बचें है अभी से मुंगेरी लाल के हसीन सपने देखना मजाक है… साथ ही उन्होने इसी बात का जवाब एक पुरानी कहावत के आधार पर देते हुए कांग्रेस की दुखती नस यानी गुटबाजी पर गहरा प्रहार किया … उन्होने कहा “ सूत ना कपास जुलाहो में लठम् लठ”