पटवारी संघ की अनिश्चित कालीन हडताल शुरु

अम्बिकापुर

छत्तीसगढ़ पटवारी संघ ने आज दो सुत्रीये मांगो को लेकर अनिश्चित कालिन हड़ताल प्रारंभ कर दी है।आज हड़ताल के पहले दिन संघ ने स्टैण्ट बैंक कलेक्टोरेट शाखा के सामने धरना देते हुए कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है।संघ द्वारा पटवारियों के वेतनमान में संशोधन एवं समुचित समयमान उपलब्ध कराने व पटवारियोें के पदीय कर्तव्यों के निर्वहन में हुई त्रुटियो पर सक्षम अधिकारी के अनुमति के पूर्व एफआईआर दर्ज नहीं करनें के संबंध में 21 दिसम्बर से प्रस्तावित अनिश्चितकालीन हड़ताल में जाने का निर्णय लिया गया है। छत्तीसगढ़ शासन द्वारा डाटा एन्ट्री आपरेटर का वेतनमान 3050-4590 से शंसोधित कर 4000-6000 किया गया है , किन्तु पटवारियों को भू- अभिलेख नियमावली भाग 1 से भाग 4 तक एवं भू -राजस्व संहिता की धारा 1959 की धारा 104 में 1 से 32 तक उल्लेखित कार्यो के अतिरिक्त अन्य विविध कार्य जैसे , निर्वाचन , पंचायत एवं ग्रामीण विकास के साथ साथ समय -समय पर राज्य शासन द्वारा संचालित अन्य कार्यो में संलग्न किया जाता है, तथा राजस्व अभिलेखों का अद्यतन एवं कम्प्यूटर से डाटा एन्ट्री आपरेटरों का कार्य भी किया जा रहा है।
पटवारी पद का वेतनमान शंसोधन प्रस्ताव को औचित्यहीन करार देना , आश्चर्य जनक एवं विडम्बनापूर्ण है। पटवारी संवर्ग पदेन गरिमा एवं कर्तव्यनुरूप वेतन अर्जित करने का अधिकारी है। पटवारियोे के पदीय कर्तव्यों के निर्वहन में हुई त्रुटियों पर सक्षम अधिकारी के अनुमति के पूर्व एफआईआर दर्ज न किये जाने बावत् समय -समय पर संगठन द्वारा शासन का ध्यान आकृष्ठ कराया गया । पर राज्य शासन द्वारा यथोंचित कार्यवाई नहीं की गई। जिसे क्षुब्द होकर छत्तीसगढ़ पटवारी संघ रायपुर के प्रांतीय निर्णय पर अनिश्चितकालीन हड़ताल में जाने पर विवस है।उपरोक्त दो सुत्रीय मांगों के पूरा नहीं होने तक छत्तीसगढ़ पटवारी संघ के समस्त पटवारी आज से अनिश्चित कालीन हड़ताल प्रारंभ कर दी है।