अम्बिकापुर
सोमवार की रात शहर के गुदरी चौक के समीप रूई गद्दा बनाने की 3 अस्थायी दुकाने जल कर राख हो गई है.. वही दुकान के पास खड़े दो चारपहिया वाहन भी आग की चपेट में आ गए हैं…
दरअसल घटना सोमवार की रात उस वक्त की है.. जब शहर के गुदरी चौक के पास रूई गद्दा बनाने वाले सलामुद्दीन मंसूरी नाम का व्यापारी अपनी दुकान बंद करके अपने अन्य कार्य के लिए दुकान से बाहर निकला था .. व्यापारियो के दुकान से निकलने के कुछ ही देर बाद दुकान में आग लगने की सूचना मिली.. तो आनन फानन में रूई गद्दा की दुकान लगाने वाले व्यापारी वंहा पंहुचा तो… उस एक ही स्थान में लगने वाली रूई गद्दा की एक तरफ की तीन दुकान पूरी तरह आग की चपेट में थी.. जो एक ही व्यापारी की थी… इसके बाद स्थानिय लोगों की सूचना पर फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पंहची.. और किसी तरह से आग में काबू पाया गया… हालांकि इस राहत कार्य में बांकी की दुकानो को आग के प्रभाव से बचा लिया गया.. लेकिन तीन अस्थायी दुकानो के साथ एक इंण्डिगो कार और एक स्कार्पियो आग के प्रभाव में आ गई थी… इधर पीडित दुकानदार की माने तो उसके साथ ऐसी घटना करने की कोशिश पहले भी हो चुकी हैं.. लेकिन घटना के काफी देर बाद मौके पर पंहुची कोतवाली पुलिस ने जांच का हवाला देकर अपना पलडा छाज लिया है…