अजय चंद्राकर चीन के समृद्ध ग्राम हुऑक्सी का दौरे मैं

रायपुर

छत्तीसगढ़ के पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री अजय चंद्राकर ने आज चीन के सबसे समृद्ध गांवों में से एक ग्राम हुऑक्सी का दौरा किया। श्री चंद्राकर सहित प्रतिनिधि मंडल ने हुऑक्सी ग्राम समिति की सचिव सुश्री जू और वहां के ग्रामीणों से मुलाकात की। प्रतिनिधिमंडल की यह यात्रा यूरोपियन कमीशन द्वारा प्रायोजित है। छत्तीसगढ़ के प्रतिनिधि मंडल ने वहां की ग्रामीण प्रशासनिक संरचना और सामाजिक सुरक्षा के लिए संचालित योजनाओं की जानकारी ली। इस मौके पर छत्तीसगढ़ सरकार के पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के अपर मुख्य सचिव श्री एम.के. राउत और अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे। हुऑक्सी ग्राम समिति के सचिव सुश्री जू ने बताया कि गांव की जमीन किसी एक व्यक्ति की नहीं होती, बल्कि पूरे गांव की सामूहिक सम्पत्ति मानी जाती है। वहां की आमदनी भी सामूहिक मानी जाती है। सुश्री जू ने बताया कि गांव की वार्षिक आमदनी 50 बिलियन यूऑन और प्रतिव्यक्ति वार्षिक आय एक लाख यूऑन है। गांव की आमदनी परम्परागत ग्रामोद्योग से होती है। वहां पर ग्रामोद्योग आधारित लगभग 80 फैक्टरियां हैं। ग्रामीणों और प्रवासी श्रमिकों को वहां पर निःशुल्क शिक्षा दी जाती हैं । उनके लिए स्वास्थ्य सुविधाएं भी निःशुल्क हैं। छत्तीसगढ़ के प्रतिनिधिमंडल ने वहां कई जनसुविधा केन्द्रों और पर्यटन केन्द्रों को भी देखा।