अम्बिकापुर. जिले के उदयपुर ब्लॉक मुख्यालय के साप्ताहिक बाज़ार में संचालक आयुष रायपुर एवं जिला आयुर्वेद अधिकारी अम्बिकापुर के निर्देशन में एक दिवसीय ब्लॉक स्तरीय आयुष स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया. स्वास्थ्य मेले का उद्घाटन भगवान धन्वंतरी की पूजा अर्चना एवं दीप प्रज्जवलित कर किया गया. शिविर में विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण कर आयुर्वेदिक औषधियों का वितरण किया गया तथा रोगियों को उपचार के संबंध में उचित परामर्श प्रदान किया गया.
शिविर में कुल 569 व्यक्ति लाभान्वित हुये. शिविर में हृदय रोग, त्वचा रोग, वात रोग, उच्च रक्तचाप ज्वर एवं कास रोग से पीडि़त रोगियों की संख्या अधिक थी. शिविर प्रभारी डॉ. देवेंद्र कुमार पांडेय ने स्वास्थ्य मेला में उपस्थित जन समूह को ठंड के मौसम में होने वाली बीमारियों से बचाव के उपाय बताए. उल्टी दस्त, बुखार आदि से बचाव की जानकारी भी दी. तथा आसपास स्वच्छता पर ध्यान देने को कहा. मच्छर ना पनपे इसके लिए क्या क्या उपाय किए जाने चाहिए. इसके बारे में लोगों को बताया गया. स्वच्छ एवं ताजा भोजन तथा साफ पानी का सेवन करने की अपील की गई.
शिविर में डॉ. शिव शंकर पाठक, डॉ. मुकेश माहौर, डॉ. उमेश साहू, ने चिकित्सकीय सेवाएं दी. शिविर को सफल बनाने में रामकृष्ण मरावी, जीवन प्रकाश, विश्वनाथ दास, ममता लकड़ा, राजेश कुजूर, सुरेंद्र कुजूर अनूप तिर्की, सहित अन्य लोगों का सराहनीय योगदान रहा.