अम्बिकापुर
जिला मुख्यालय बलरामपुर में क्षेत्र के किसानों द्वारा 16 सूत्रीय मांग को लेकर भारतीय किसान संघ के बैनर तले धरना प्रदर्शन कार्यक्रम किया गया धरना कार्यक्रम बलरामपुर के नवनिर्मित हाट बाजार में संपन्न किया गया। जिसमें छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह को किसानों की समस्याओं पर व उसके निवारण पर त्वरित पहल करने संबंधित बातों को महत्ता दी गई । धरना सभा के पश्चात मांगो को लेकर क्षेत्रीय किसानों व युवाओं द्वारा विशाल पदयात्रा के माध्यम से मुख्य मार्ग पर रैली प्रदर्शन करते हुए बलरामपुर कलेक्ट्रेट तक जाकर लोगों ने जिला पंचायत सीईओ रणवीर शर्मा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंप 16 सूत्रीय मांगों पर ध्यानाकर्षण कराया गया ,जिस पर रणवीर शर्मा ने सार्थक पहल करने का आश्वासन दिया तत्पश्चात समस्त लोगों द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा स्वच्छ भारत अभियान का पालन करते हुए स्थित स्थानीय गौरी मंदिर व प्रांगण में लगे झाड़ियों व विषाक्त पौधों को नष्ट कर स्वच्छता का परिचय दिया एवं शिव कुमार सिंह व रौशन लाल मणि द्वारा सम्पूर्ण कार्यक्रम व स्वच्छता अभियान कार्यक्रम के लिए सर्वजन का आभार व्यक्त कर कार्यक्रम समाप्ति की घोषणा किया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से भारतीय किसान संघ के संयोजक विपिन सिंह, जिला पंचायत सदस्य विनय पैकरा, दीनानाथ यादव, विक्रम सिंह, लक्ष्मण सिंह ,शिव कुमार सिंह,रौशन लाल मणि, नरेश कुशवाहा,लक्ष्मण पाल, बोधन सिंह, श्याम बिहारी सिंह, महानंद सिंह, राजेंद्र सिंह, राम चंद्र गुप्ता, बीरबल सिंह, सुरेश सिंह ,निर्मल सिंह, लल्लन कुशवाहा, अनूप गुप्ता, कमलेश सिंह ,दिवाकर गुप्ता, सहित हजारों की संख्या में लोग उपस्थित एवं सक्रिय रहे ।