कोरबा। भाजपा नेता देवेंद्र पाण्डेय और उसके पुत्र के ख़िलाफ़ आजाक थाने में शिकायत की गई है। दोनों पिता-पुत्र पर जातिगत दुर्व्यवहार और बंधक बनाकर मारपीट का आरोप है। पूर्व गृहमंत्री ननकी राम कंवर के पुत्र जिला पंचायत सदस्य संदीप कंवर ने आजाक थाने में लिखित शिकायत की है। बता दें कि बुधवार को दोनों पक्ष ने रामपुर चौकी में काउंटर रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
पूर्व गृहमंत्री के पुत्र संदीप कंवर ने शिकायत में बताया है कि मैं जान-पहचान होने के कारण सृष्टि नामक संस्था में आजीवन सदस्यता के लिए बीस लाख रूपए देवन्द्र पाण्डेय को दिया था। लेकिन ना देवेन्द्र पाण्डेय द्वारा मुझे सदस्य बनाया गया ना ही मेरा पैसा लौटाया गया है। इस पैसे की मांग मैं कई बार देवेन्द्र पांडेय से कर चुका हूँ.. लेकिन हमेशा देवेन्द्र पाण्डेय द्वारा पैसे देने के नाम पर टाल-मटोल किया जाता है। सदस्य बनाने के नाम पर मेरे साथ धोखाधडी किया गया है।
ऐसे ही कई लोगों से संस्था में सदस्य बनाने के नाम पर पैसा लिया और सदस्यता ना देकर उगाही किया गया है। इस तरह से सृष्टि इंस्टीट्युट आफ मेडिकल साइंस एण्ड रिराय सेंटर, रजगामार रोड रिस्दी कोरबा को अपना निजी सम्पत्ति समझता है। मैं उससे पैसे की मांग को लेकर 25 अगस्त को शाम 07:30 बजे महाराणा प्रताप नगर स्थित देवेन्द्र पाण्डेय के घर विश्वना यादव के साथ गया था। देवेन्द्र पाण्डेय व उसके पुत्र शिवम पाण्डेय द्वारा विश्वनाथ यादव को घर के बाहर धकेल दिया गया और मुझे कालर पकड़कर घर के अंदर खींचकर धर के अंदर लेकर गए और दरवाजा अदर से बंद कर बंधक बनाया गया था।
देवेन्द्र पाडेण्य और शिवम पाण्डेय द्वारा गालीगलौच करते हुए बोला गया कि तुम आदिवासी, नीच आदमी तेरी इतनी औकात कि मेरे घर आकर मुझसे पैसा मांगेगा। इतना कहते हुए लात-घुसो से मार-पीट किया गया और आगे पैसा मागने पर जान से मारने की धमकी दिया गया। विश्वनाथ यादव द्वारा किसी प्रकार से मेरे पिता ननकीराम कंवर विधायक रामपुर को मुझे बंधक बनाए जाने की सुचना दिया, जिसकी पिता द्वारा पुलिस को सुचना दिया गया। इसके उपरांत पुलिस द्वारा मुझे देवेन्द्र पाण्डेय के कब्ज़े से छुड़ाकर रामपुर उप-थाना लाया गया।
पुर्व में भी देवेन्द्र पाण्डेय द्वारा अज्ञात हमलावरों से मेरे उपर हमला करवाया गया था। जिसकी शिकायत मेरे द्वारा पूर्व में थाना कोतवाली में किया गया था।