क्रांति रावत
उदयपुर से फटाफट न्यूज के लिए
Surguja News: राम मंदिर निर्माण के पश्चात् अयोध्या में प्रभु श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा धुम-धाम से हो गई है। भक्ति भाव में पुरा देश डुबा है। इस राममय समय में उदयपुर में राम कथा का आयोजन किया गया है। राम मंदिर निर्माण एवं रामरती जायसवाल के 75 वर्ष की आयु पूर्ण करने पर वर्तमान राष्ट्रीय आध्यात्मिक परिपेक्षय में राम कथा का आयोजन पुराना बाजारपारा में आयोजित किया गया है।
आयोजन की शुरुआत भव्य कलश यात्रा के साथ दिनांक 28 जनवरी रविवार के दिन से प्रारम्भ है। 29 जनवरी से 04 फरवरी तक प्रत्येक दिवस प्रातः 8ः30 बजे से हवन का आयोजन किया जायेगा। दिनांक 05 फरवरी को प्रातः पूर्णाहूति दोपहर भण्डारा और सायं दीप यज्ञ के पश्चात् कथा का विसर्जन एवं विदाई किया जायेगा।
अमरकंटक के स्वामी परमात्मनन्द गिरी जी के द्वारा कथा वाचन किया जायेगा। जायसवाल परिवार के उपरोक्त कथा का आयोजन सीताराम जायसवाल, सुरेन्द्र जायसवाल, राजेन्द्र जायसवाल, भाजपा नेता संतोष जायसवाल एवं जिला बाल संरक्षण अधिकारी सूरजपुर मनोज जायसवाल द्वारा किया जायेगा।