अम्बिकापुर में कोरोना वैक्सीन के वैक्सीनेशन की तैयारी जोरों पर है. शनिवार से मेडिकल कॉलेज अस्पताल समेत जिले के सभी स्वास्थ्य केन्द्रों मे वैक्सीनेशन का पूर्वा अभ्यास किया जाएगा और इस मॉक ड्रिल को केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय, यूनीसेफ और डब्लूएचओ मानिटरिंग करेगा.
कुछ देर बाद जिले के स्वास्थ्य कर्मियों को वैक्सीनेशन की ट्रेनिंग दी जाएगी. करीब एक सप्ताह बाद कोरोना वैक्सीन का वैक्सीनेशन शुरू हो सकता है.
इस संबंध में सरगुज़ा के डॉ अमीन फिरदौसी ने बताया ज़िले के सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, शहर के मेडिकल कॉलेज, नवापारा स्वास्थ्य केंद्र में मॉक ड्रिल होगा.
#मॉक ड्रिल में क्या होगा
वैक्सीन आएगी तो कैसे सुरक्षित रखेंगे, कैसे रजिस्टर मेंटेन करना है, वैक्सीन लगाने की प्रक्रिया, स्टैंडिंग ऑपरेटिंग प्रोसीजर, रिएक्शन पर क्या करना है, ऑब्जरवेशन के बाद कितना बजे घर भेजना है, इन प्रक्रियाओं की ट्रेनिंग दी जाएगी.
#WHO, UNICEF मोनिटरिंग करेगा
WHO और यूनिसेफ मोनिटरिंग करेगा. केंद्र और राज्य सरकार साथ मिलकर इसे कर रही है. टीकाकरण राज्य सरकार के कर्मचारी करेंगे. लेकिन इसका मोनिटरिंग गवर्नमेंट ऑफ इंडिया करेगा.