रमन के बाद नेताम ने भी की ऑटो की सवारी… लेकिन इस बार मामला था दूसरा

अम्बिकापुर अम्बिकापुर के सरगंवा में रहने वाले एक युवक को रोजगार की चाहत में वैज्ञानिक बना दिया है. दरअसल इस युवक ने बैटरी से चलने वाले रिक्शे का निर्माण खुद ही कर लिया है. और उस रिक्शे से अपना और पाने परिवार का जीविकोत्पार्जन करता है. बैट्री से चलित रिक्शा बनाने के पीछे की वजह भी महान है पर्यावरण संरक्षण के लिए युवक ने ईंधन चलित रिक्शे की जगह बैट्री चालित ऑटो रिक्शा बनाया.

वही युवक के इस जज्बे को देखते हुए राज्य सभा सांसद रामविचार नेताम ने अपने सरगुजा प्रवास के दौरान अपने निवास पर बुलाया और उसी ऑटो रिक्शे में बैठ कर निकल गए शहर घूमने इस दौरान उन्होंने ऑटो में बैठ कर अपने निवास गांधी चौक से घड़ी चौक तक का सफर किया और ऑटो चालक की हौसला आफजाई के लिए सांसद रामविचार नेताम ने खुद ऑटो चलाई और इस युवक के उत्साह से सभी को प्रेरणा लेकर पर्यावरण सरक्षण के क्षेत्र में ऐसे कार्य करने की सलाह भी दी है..

जब रमन ने की थी ऑटो की सवारी

गौरतलब है की लोक सुराज अभियान के तहत अंबिकापुर पहुचे मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने अम्बिकापुर की महिला ऑटो चालको के उत्साहवर्धन के लिए ऑटो की सवारी की थी और इस बार रामविचार नेताम ने ऑटो की सवारी की है लेकिन इस बार मामला कुछ दूसरा था इस बार एक युवक के द्वारा बनाये गए ई ऑटो रिक्शे की सवारी कर नेताम ने युवक का हौसला बढाया है.

पढ़िए जब रमन ऑटो में बैठकर निकले अंबिकापुर की सडको पर   

https://fatafatnews.com/2017/04/07/cm-%E0%A4%95%E0%A4%BE-%E0%A4%95%E0%A4%BE%E0%A4%B0%E0%A5%8D%E0%A4%95%E0%A5%87%E0%A4%9F-%E0%A4%B0%E0%A5%81%E0%A4%95%E0%A4%BE-%E0%A4%94%E0%A4%B0-%E0%A4%91%E0%A4%9F%E0%A5%8B-%E0%A4%AE%E0%A5%87%E0%A4%82/