सायबर ठग इन दिनों छत्तीसगढ़ को निशाना बनाए हुए है. आए दिन सोशल मीडिया में फ़र्ज़ी तरीक़े से ठगी का मामला सामने आ रहा है. हैकर नामचीन लोगों का फ़र्ज़ी एकाउंट बनाकर रकम मांग रहे है. हैकरों ने अब तक राज्य के कई आईपीएस, आईएएस अफसरों का फ़र्ज़ी आईडी बनाकर इस तरह की घटना को अंजाम देने की कोशिश की है.
अब हैकरों ने छत्तीसगढ़ कैबिनेट के नगरीय एवं प्रशासन विकास मंत्री शिव डहरिया का फ़र्ज़ी फ़ेसबुक एकाउंट बनाया है. जिसका इस्तेमाल कर लोगों से पैसे की मांग की जा रही है.
हालांकि फेसबुक से उनके नाम के आईडी से पैसे मांगने की जानकारी जब मंत्री डहरिया को हुई. तो उन्होंने तुरंत संज्ञान में लेकर साइबर क्राइम के बीएसपी अभिषेक महेश्वरी को जानकारी दी. और अकाउंट को सील कराया एवं त्वरित कार्यवाही करने को कहा.