कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद.. सूरजपुर का ये इलाका कंटेनमेंट जोन घोषित

rajmahal-chowk-and-adarsh-​​nagar-colony-chowk-sealed-after-getting-corona-positive-in-kawardha

सूरजपुर। संयुक्त कलेक्टर शिव बनर्जी से प्राप्त जानकारी अनुसार विकासखण्ड प्रतापपुर के ग्राम कोरन्धा वार्ड नं. 05 में एक व्यक्ति 30 जुलाई 2020 को कोविड-19 के धनात्मक मरीज पाये जाने के फलस्वरूप संक्रमण से बचाव एवं रोकथाम हेतु प्रतापपुर के ग्राम-कोरन्धा वार्ड नं. 05 को पूर्ण रूप से कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया हैं। जिसमें संक्रमित व्यक्ति के घर से पूर्व दिशा में कमलनाथ सिंह के मकान तक, पश्चिम दिशा मे तुलसी गुप्ता के पुराना मकान तक, उत्तर दिशा में राजू गुप्ता के मकान तक, दक्षिण दिशा मे खेती की भुमी तक के क्षेत्र सम्मिलित हैं। 

उक्त कन्टेंनमेंट जोन के लिए पुनम रश्मि तिग्गा, नायाब तहसीलदार प्रतापपुर को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया हैं। सुश्री तिग्गा, अपने मार्गदर्षन में कंटेन्टमेंट सेंटर की निगरानी हेतु 24 घंटे 07 दिन राजस्व विभाग, पुलिस विभाग एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों से समन्वय स्थापित कर शासन द्वारा निर्धारित एस.ओ.पी. का पालन कराना सुनिश्चित करेंगी।

उक्त कन्टेन्मेंट सेंटर में फिजिकल एवं सोशल डिस्टेंसिग तथा मास्क का उपयोग अनिवार्य होगा। सुश्री तिग्गा, के मार्गदर्शन में शिफ्टवाईज कार्य करने के लिए सहायक के रूप में नवल किशोर साहू, शिक्षक मा.शा. बंसीपुर, द्वारिका गुप्ता, रोजगार सहायक, बंसीपुर, शिव कुमार पैकरा, सचिव ग्राम पंचायत बंसीपुर को नियुक्त किया गया हैं।