दीपावली में एक्टिव हुए मिलावट खोर..भारी मात्रा में नकली खोवा और मिठाई जप्त.. लगा 15 हज़ार का जुर्माना!

कोरबा. जिले में दीपावली त्यौहार के मद्देनजर प्रशासन एक्टिव हो गई है. और मिलावट खोर भी एक्टिव हो गए हैं. जिसको लेकर प्रशासन और निगम की टीम ने आज नगर में संचालित मिठाई दुकानों पर छापा मारा. जहां कुछ दुकानों से काफ़ी मात्रा में मिलावटी और खराब मिठाइयां बरामद की गई व दुकान संचालक पर जुर्माना भी लगाया गया.

दरअसल, प्रशासन को शहर के दुकानों में हो रही मिलावट की लगातार शिकायतें मिल रही थी. जिसपर कार्रवाई करते हुए प्रशासन की टीम ने जिले के निहारिका में स्थित रवि डेयरी समेत 4 अन्य मिठाई दुकानों पर मारा छापा. और जांच में काफ़ी मात्रा में मिलावटी खोवा और ख़राब मिठाइयां पाई गई. दुकान से 141 किलो मिलावटी खोवा जप्त व 51 किलो मिठाई मिली ख़राब पाई गई. जिसे जप्त कर. दुकानदार पर 15 हजार का जुर्माना लगाया गया. जांच टीम ने जप्त किये गए समान को तत्काल नष्ट करने का आदेश दिया है.

Whatsapp Group
telegram group