सूरजपुर. छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में अवैध धान भंडारण, परिवहन और खरीदी में हो रही गड़बड़ियों के खिलाफ जिला प्रशासन ने एक ही दिन में व्यापक और सख्त कार्रवाई करते हुए धान कारोबारियों में हड़कंप मचा दिया है. कलेक्टर एस. जयवर्धन के निर्देश एवं मार्गदर्शन में राजस्व, खाद्य विभाग और पुलिस की संयुक्त टीमों ने प्रतापपुर अनुभाग सहित विभिन्न क्षेत्रों में कार्रवाई कर 350 क्विंटल से अधिक अवैध धान जब्त किया है. इस दौरान वाहन सीज किए गए, टोकन निरस्त हुए और अनियमितता पाए जाने पर रकबा समर्पण की भी कार्रवाई की गई.


प्रतापपुर के कदमपारा क्षेत्र में जांच के दौरान शिवधर ओझा के घर के पास खड़े स्वराज माजदा वाहन क्रमांक सीजी 15 डीएक्स 6949 की तलाशी ली गई, जिसमें 290 जूट बोरियों में लगभग 116 क्विंटल धान अवैध रूप से लोड पाया गया. जांच में सामने आया कि संबंधित व्यक्ति के नाम पर धान विक्रय का कोई टोकन जारी नहीं था और न ही कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत किए गए. मंडी में अवैध विक्रय के उद्देश्य से ले जाए जा रहे धान सहित वाहन को जब्त कर नियमानुसार आगे की कार्रवाई की जा रही है.

इसी क्रम में देर रात्रि करीब 1 बजे प्रशासन और पुलिस की संयुक्त टीम ने पल्मा की ओर अवैध रूप से धान परिवहन करते हुए दो पिकअप वाहनों को पकड़ा. दोनों वाहनों में कुल 130 बोरियों में भरा लगभग 52 क्विंटल धान लोड पाया गया. मौके पर कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किए जाने पर धान को जब्त कर चौकी चेंद्रा को सुपुर्द किया गया. इस कार्रवाई में अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व), तहसीलदार भटगांव और चेंद्रा चौकी पुलिस की सक्रिय भूमिका रही.

प्रतापपुर अनुभाग के ग्राम ढोंढ़ा में की गई जांच में बसंत पिता रामप्रसाद के नाम तीसरे टोकन के अंतर्गत खरीदी कर भंडारित 350 बोरियों में कुल 145.60 क्विंटल धान को अमानक और नियमों के विपरीत पाया गया. आवश्यक मानकों के उल्लंघन की पुष्टि होने पर पूरा धान जब्त किया गया. साथ ही खरीदी प्रभारी के विरुद्ध पंचनामा तैयार कर संबंधित टोकन निरस्त किया गया और नियमानुसार रकबा समर्पण के निर्देश दिए गए.

वहीं उप तहसील डांडकरवा के ग्राम बटई में धान टोकनों के सत्यापन के दौरान भी गंभीर अनियमितताएं सामने आईं. सोनसाय पिता तपेश्वरी के नाम जारी 440 क्विंटल के टोकन में 59 क्विंटल धान कम पाया गया, जबकि सुमंत पटेल के नाम जारी 150 क्विंटल के टोकन के विरुद्ध मात्र 100 क्विंटल धान उपलब्ध मिला. दोनों मामलों में कुल 109 क्विंटल धान के बराबर रकबे का नियमानुसार समर्पण कराया गया.

इसके अलावा प्रतापपुर क्षेत्र के धान खरीदी केंद्र रेवटी में भी अवैध धान खपाने का प्रयास प्रशासन की सतर्कता से विफल कर दिया गया. जांच में पाया गया कि अनुपम पटेल का धान लाल बहादुर पटेल के ट्रैक्टर के माध्यम से रात्रि करीब 8 बजे समिति परिसर में लाया गया था. जांच के दौरान धान को अवैध रूप से खपाए जाने का प्रयास सामने आने पर 50 बोरियों में भरे धान को जब्त कर लिया गया.

इसे भी पढ़ें – Weather Update: सरगुजा में फिर बढ़ेगी ठिठुरन, बाकी संभागों में मौसम रहेगा स्थिर
इसे भी पढ़ें – आईआईएम रायपुर में आज से अंतरराष्ट्रीय केस सम्मेलन, वैश्विक मंच पर प्रबंधन शिक्षा के नए प्रयोगों पर मंथन
इसे भी पढ़ें – आज मंत्रालय में मुख्यमंत्री साय, विभागीय कामकाज की करेंगे गहन समीक्षा
इसे भी पढ़ें – कथनी किसान हित की, करनी किसान विरोधी… कोल डिपो संचालक को संरक्षण देने के आरोपों में घिरे विधायक
