बलरामपुर…जिले में एक ओर जहां खाद की कमी बनी हुई है..तो वही दूसरी ओर कुछ मुनाफाखोर ..मौके का फायदा उठाकर खाद की कालाबाजारी करने में लगे है..और कलेक्टर श्याम धावड़े के निर्देश के बाद अब प्रशासन और पुलिस ने खाद की कालाबाजारी करने वाले लोगो पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है..वही कल पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर ..राजपुर ब्लाक के आरा में दबिश दी थी..और एक युवक के कब्जे से 45 बोरा यूरिया खाद जप्त किया है..जिसकी कीमत लगभग 11 हजार बताई जा रही है..
दरअसल राजपुर ब्लाक के ग्राम आरा में मुखबिर से सूचना मिली थी..की गांव का ही ग्रामीण गणेश गुप्ता अपने घर मे कही से लाकर यूरिया खाद की कालाबाजारी कर रहा है..जिसके बाद चौकी प्रभारी सुनील तिवारी ने इस सम्बंध में पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू को अवगत कराया था..जिसके बाद अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रशांत कतलम व कुसमी एसडीओपी मनोज तिर्की के मार्गदर्शन में बरियो चौकी प्रभारी दलबल समेत ग्राम आरा के लिए रवाना हुए थे..उन्होंने ग्राम आरा के 35 वर्षीय गणेश गुप्ता पिता द्वारिका साव के घर कल दबिश दी थी..और गणेश गुप्ता के कब्जे से 45 बोरी यूरिया खाद को जप्त किया है..
चौकी प्रभारी सुनील तिवारी के मुताबिक प्रारम्भिक पूछताछ में गणेश गुप्ता के पास से यूरिया खाद सम्बन्धित किसी भी प्रकार के वैध दस्तावेज नही पाए गए थे..और इस मामले में अब आवश्यक वस्तु अधिनियम की धारा 3.7 के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया है..तथा गणेश गुप्ता को गिरफ्तार कर लिया गया है..