रायपुर. लोगों पर डंडे बरसाने वाले टीआई पर कार्रवाई करते हुए लाइन अटैच कर दिया गया. दरअसल बीते दिनों सोशल मीडिया पर दो वीडियो बहुत प्रचलित हुए थे जिनमें एक पुलिसकर्मी लोगों को बर्बरता से पीट रहा था. एक वीडियो में एक बाइक सवार पर पुलिस वाले ने लगातार डंडे बरसाए जब तक कि उसका मन ना भर गया. वहीं दूसरे वीडियो में पुलिस वाला एक मां के सामने ही उसके बेटे हो बुरी तरह से पीट रहा था. जिसमें मां के बचाव करने पर उसे भी धक्का दे दिया था. उस पुलिस वाले का नाम नितिन उपाध्याय है जो उरला थाने में टीआई था.
यह वीडियो जब सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो इस पुलिस वाले की खूब निंदा की गई और इस पर कार्यवाही की मांग उठने लगी. इसके बाद रायपुर एसएसपी आरिफ सेख ने ट्विटर पर ट्वीट करते हुए इस पर कार्यवाही की बात की. इतना ही नहीं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी ट्वीट कर कहा किस प्रकार की बर्बरता बर्दाश्त नहीं की जा सकती. जिसके बाद नितिन उपाध्याय पर कार्यवाही करते हुए उसे लाइन अटैच कर दिया गया है. जिसके बाद अब अमित तिवारी को उरला थाना का प्रभारी बनाया गया है.