बेमेतरा.. एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने आज जिला मुख्यालय में दबिश दी है..और एक महिला पटवारी को रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा है..वही इन पंक्तियों के लिखे जाने तक एंटीकरप्शन ब्यूरो की कार्यवाही जारी है..
दरअसल एसीबी की टीम ने बेमेतरा निवासी दूल्हा साहू की शिकायत पर कार्यवाही की है..दूल्हा साहू के मुताबिक पटवारी आकांशा मेमन ने जमीन के नकल व खसरा के लिए 10 हजार रुपये रिश्वत की मांग की थी..जिसकी शिकायत उन्होने 30 सितम्बर को रायपुर स्थित एसीबी के दफ्तर में की थी..
वही एसीबी ने दूल्हा साहू की शिकायत की तस्दीक करते हुए..आज बेमेतरा स्थित पटवारी हल्का 49 के कार्यालय में दबिश दी..और 7 हजार की रिश्वत लेते पटवारी को पकड़ा है..