रायपुर. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय में निम्न छात्र हित के मुद्दों को लेकर ABVP विराट प्रदर्शन करने वाली है. जिस प्रकार से रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय में प्रवेश परीक्षा और परिणाम को लेकर परेशानिया आ रही है. LLB प्रवेश संबंधित समस्या, PHD कोर्स के वायवा की समस्या, ऑनलाइन परीक्षा में उपस्थित होने के बावजूद अनुपस्थित घोषित कर दिया गया. यह परेशानी पिछले वर्ष भी आई थी और इस वर्ष भी विश्वविद्यालय ने इस गलती को नहीं सुधारा. कॉलेजों द्वारा प्रवेश में हो रही धांधली, प्रवेश व परीक्षा शुल्क में कटौती, ऑनलाइन पोर्टल में लगातार आ रही दिक्कत, मार्कशीट सही समय पर नही मिलना.
छात्रों ने मांग की है कि विश्वविद्यालय द्वारा कमिटी बनाई जाए जिसमे विश्वविद्यालय के कुलपति, कुलसचिव व विश्विद्यालय के प्रमुख प्रोफेसर और छात्रों का परिनिधित्व करने वाले प्रमुख लोग शामिल हो. ऐसे निम्न मांगों को लेकर विश्वविद्यालय में प्रदर्शन किया जाएगा व माँगे जल्द पूरी नहीं गयी तो ABVP और उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है. ये जानकारी विभोर सिंह ठाकुर, महानगर मंत्री, अभाविप रायपुर ने दी.