जरही-भटगांव (बिट्टू सिंह राजपूत) अभाविप जरही ईकाई अध्यक्ष उदित ठाकुर अपने पद और संगठन से इस्तीफा देते हुऐ आज प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया की अभाविप के उच्चपदाधिकारी छोटे कार्यकार्ताओ को केवल उपयोग कर रहे है.. जिसके कारण संगठन से और नगर अध्यक्ष के पद से इस्तीफा दे दिया। दरअसल मामला रविवार का है जब जोगी कांग्रेस मे अभाविप नगर अध्यक्ष उदित ठाकुर को शामिल होने कि खबर से दोनो छात्र संगठनो मे स्थानीय राजनीती गरम रही इस बात पर उदित ठाकुर ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर जोगी कांग्रेस मे सामिल होने कि बात को अफवाह बताया था..
जिससे बहुत देर रात तक दोनो संगठन के नेताओं मे गहमा गहमी का महौल बना रहा.. मगर इस बात का खंण्डन नगर के अभाविप अध्यक्ष उदित ठाकुर शुरूआती दौर मे ही जोगी कांग्रेस मे शामिल होने कि बात को खंडन कर दिया था। जिसके बाद महौल भी शांत हो गया मगर आज फिर एक नया मोड यहा अभाविप के भितर आ गया है। श्री ठाकुर ने जारी विज्ञप्ति मे बताया कि जिले के अभाविप पदाधिकारी इस बात को लेकर अपनी पीठ थपथपाने मे जुट गये जो कि मेरे तरफ से साफ कर दिया गया था.. कि जोगी कांग्रेस मे मेरा कोई सदस्यता नही है फिर भी हर बार कि तरह इस बार प्रेस विज्ञप्ति जारी कर अभाविप मे वापसी कराने का दावा कर अपनी वहावाही लेने कि प्रयास कर मेरा अपमान किया जा रहा है.. जिसके कारण उन्होंने अभाविप के सभी पदो से इस्तीफा दे दिया।