
जांजगीर-चांपा। भारी बारिश के कारण नाले में फंसे बुजुर्ग दंपति को बचाते-बचाते युवक नाले में बह गया। जिससे युवक को मौत हो गई। बता दें कि प्रदेश में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश से नदी-नाले उफ़ान पर है।
घटना अकलतरा ब्लाक के ग्राम अमोरा के पास बने नाले के पास की है। जहां न्यूवोको कालोनी गोपालनगर अकलतरा का निवासी युवक स्मित सिंह बैस बुजुर्ग दंपति को बचाते बचाते बह गया।
घटना में युवक की मौत हो गई। पुलिस मौके पर पहुंचकर घटना की जांच कर रही है।
इसे भी पढ़ें-
Breaking: अस्थाई गौठान में 7 मवेशियों की मौत, 7 गंभीर… 5 गाय की पहले हुई मौत, मचा हड़कंप
इसे भी पढ़ें-
Breaking : एक तरफ़ विधानसभा में गूंजा गायों की मौत का मामला.. इधर गौठान में 5 गायों की फ़िर मौत