
अम्बिकापुर। सरगुजा जिले के उदयपुर वन परिक्षेत्र में शनिवार दोपहर खौफनाक हादसा हो गया। बसोड़ पारा पुटा की एक 65 वर्षीय महिला जंगल में चरोटा बीज संग्रहण करने गई थी, तभी दोपहर 3 से 4 बजे के बीच अचानक पहुंचे लोनर हाथी ने उस पर धावा बोल दिया। हाथी के पीछे दौड़ाए जाने पर महिला घबराकर गिर गई, जिससे उसके पैर में गंभीर फ्रैक्चर हो गया और वह घायल अवस्था में जंगल में ही पड़ी रह गई। बताया जा रहा है कि लोनर हाथी प्रेमनगर की दिशा से उदयपुर परिक्षेत्र की ओर पहुंचा है।
घटना की जानकारी मिलते ही रेंजर कमलेश राय के नेतृत्व में उदयपुर एवं डांडगांव सर्किल की वन विभागीय टीम तत्काल मौके पर पहुँची और रेस्क्यू कार्य शुरू किया। घायल महिला को गजराज वाहन से सीएचसी उदयपुर लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने पैर में गंभीर चोट की पुष्टि करते हुए उन्हें जिला चिकित्सालय सरगुजा रेफर कर दिया।
घायल महिला का नाम सतमेन पति घुरवा, जाति सोनार, निवासी ग्राम पुटा बताया गया है। वन विभाग ने रेंजर कमलेश राय के निर्देशन में पीड़ित परिवार को प्रारंभिक सहायता उपलब्ध कराई है।
इसे भी पढ़ें –
Chhattisgarh News: विद्युत विभाग का कड़ा एक्शन, बकायादारों पर गिरी गाज, 23 कनेक्शन काटे गए
Chhattisgarh News: खड़े ट्रेलर से टकराई तेज रफ्तार कार, पांच युवकों की दर्दनाक मौत




