कोरिया
शहर के निजी नर्सिंग होम डा शर्मा हास्पिटल मे शाम लगभग 5 बजे एक महिला ने एक साथ 4 बच्चों को जन्म दिया। शहर मे यह इस तरह का पहला मामला है। फिलहाल जच्चा बच्चा स्वस्थ्य बताए जा रहें है। नर्सिंग होम के संचालक डा राकेष शर्मा ने बताया कि शाम लगभग 4 बजे डोमनहिल चिरमिरी निवासी नीतू पति अषोक उम्र 35 को प्रसव पीड़ा होने पर भर्ती कराया गया था जहां 5 बजे करीब महिला ने 4 बच्चों को जन्म दिया जिसमे से दो लड़की व दो लड़के है। डा शर्मा ने बताया कि महिला पूरी तरह से स्वस्थ्य है जबकि जन्म लिए चारों बच्चे कमजोर है उनका वजन काफी कम है इसलिए फिलहाल उन्हे जीवन रक्षक उपकरणों मे रखा गया है। महिला के पहले से 3 बच्चें है। शहर मे यह इस तरह का पहला मामला होने के कारण लोगों मे कौतुहल का विषय बना हुआ है। स्थानिय लोग जिज्ञासावस शर्मा हास्पिटल पहुंच रहे है।
गौरतलब है की लगभग 6 वर्ष पहले कोरिया के पड़ोसी जिले शहडोल के धनपुरी निवासी मेडिकल स्टोर व्यवसाई आशीष गुप्ता की धर्म पत्नी ने भी एक साथ 4 बच्चो को जन्म दिया था और 6 वर्ष बीत जाने के बाद चारो बच्चे स्वस्थ और मस्त है। आपको बता दे की आशीष गुप्ता को एक बेटा और तीन बेटिया है।