कांकेर. छत्तीसगढ़ में नक्सलियों की एक और बड़ी साजिश सुरक्षाबलों की मुस्तैदी से नाकाम हो गई. कांकेर-नारायणपुर सीमावर्ती इलाके में नक्सल विरोधी अभियान के दौरान जवानों ने 5-5 किलो वजन के नौ शक्तिशाली आईईडी बरामद कर उन्हें सुरक्षित तरीके से मौके पर ही निष्क्रिय कर दिया. इस कार्रवाई से संभावित बड़े हादसे को टाल दिया गया है.
इसे भी पढ़ें – पोरा बाई मेरिट सूची फर्जीवाड़ा मामले पर बड़ा फैसला, 17 साल बाद चार आरोपियों को 5 साल की कठोर सजा
इसे भी पढ़ें – 23 फरवरी से 20 मार्च तक चलेगा छत्तीसगढ़ विधानसभा का बजट सत्र, 15 बैठकों में तय होगी सरकार की दिशा
पुलिस के अनुसार, गुरुवार को थाना छोटेबेठिया क्षेत्र में कांकेर-नारायणपुर सीमा पर सुरक्षाबल नियमित गश्त पर थे. इसी दौरान जवानों को इलाके में संदिग्ध गतिविधि का आभास हुआ. सतर्कता बरतते हुए जब क्षेत्र की सघन तलाशी ली गई, तो जमीन में छिपाकर लगाए गए नौ आईईडी बरामद हुए. विस्फोटकों के साथ इलेक्ट्रिक वायर और अन्य नक्सली सामग्री भी मौके से जब्त की गई. बम निरोधक प्रक्रिया के तहत सभी आईईडी को नियंत्रित विस्फोट कर सुरक्षित रूप से नष्ट कर दिया गया.
इसे भी पढ़ें – अम्बिकापुर में धर्मांतरण का मामला, महिला भेजी गई जेल
इसे भी पढ़ें – अम्बिकापुर: अमेरा खदान में संदिग्ध घुसपैठ, 7 लोग गिरफ्तार, 6 बाइक और कोयला जब्त
इससे पहले भी नक्सलियों की इसी तरह की साजिश बीजापुर जिले में नाकाम की गई थी. थाना ईलमिड़ी क्षेत्र के लंकापल्ली जंगल-पहाड़ी इलाके में छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल की 9वीं वाहिनी और बॉम्ब डिस्पोजल स्क्वॉड की संयुक्त कार्रवाई में 20 से 30 किलो वजन के दो अत्यंत शक्तिशाली आईईडी बरामद किए गए थे. इन विस्फोटकों को कच्ची सड़क पर सुरक्षाबलों के वाहनों को निशाना बनाने के लिए लगाया गया था, जिन्हें समय रहते नष्ट कर जवानों ने बड़ा नुकसान होने से बचा लिया.
