राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत 5 दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न.. मूलभूत साक्षरता और बुनियादी गणित कौशल पर आधारित था प्रशिक्षण

बलरामपुर.. शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय राजपुर  में  12 अगस्त से 17 अगस्त तक संकुल शैक्षिक समन्वयकों का  सपोर्टिव सुपरविजन FLN प्रशिक्षण आयोजित किया गया..इस प्रशिक्षण में  राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत निपुण भारत अभियान के अंर्तगत छत्तीसगढ़ राज्य में बुनियादी साक्षरता एवं संख्यात्मक विकास अभियान प्रारंभ किया  गया है।

Random Image

इस 05 दिवसीय प्रशिक्षण में संकुल समन्वयकों की चुनौतियों, उससे निपटने के लिए रणनीतियाँ, अकादमिक नेतृत्वकर्ता, सहयोगात्मक पर्यवेक्षण, समावेशी शिक्षा, एनसीएफ़-एफ़एस एवं निपुण भारत के अंतर्गत भाषा शिक्षण के संतुलित भाषा शिक्षण पद्धति, 04 ब्लॉक मॉडल, गणित शिक्षण की रणनीतियाँ, भाषा व गणित की पाठ्य-पुस्तक, शिक्षक संदर्शिका व अभ्यास पुस्तिका से परिचय, उपयोग करने के रणनीतियाँ एवं आपसी सामंजस्य को समझना, भाषा व गणित के सहयोगात्मक पर्यवेक्षण और कक्षा-कक्ष से संबन्धित चेकलिस्ट एवं दिशा निर्देश, कक्षा अवलोकन, शिक्षकों को लगातार अकादमिक सहयोग देने के लिए मासिक अकादमिक संकुल बैठक के लिए पूर्व तैयारी व आयोजन, व फॉलोअप के तौर पर अकादमिक सहयोग एवं पर्यवेक्षण से संबन्धित चर्चा की गई।

प्रशिक्षण में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 में प्राथमिक शिक्षण के महत्व को रेखांकित करते हुए… साल 2025-26 तक प्राथमिक और उसके आगे की सार्वभौमिक मूलभूत साक्षरता और बुनियादी गणित कौशल के उद्देश्य से किया गया.. इस अभियान के अंतर्गत राष्ट्रीय पाठ्यचर्या की रूपरेखा फाऊंडेशन (प्रीस्कूल से 3री कक्षा) के बच्चों पर ध्यान केंद्रित किया गया है.., साथ ही कक्षा 4थीं व 5वीं के बच्चों को उनकी आयु के अनुरूप कक्षा अधिगम सामग्री भी प्रदान किए जा रहें है, जिससे वे बुनियादी दक्षताओं के साथ कक्षा स्तर की दक्षताओं को प्राप्त कर सकें।

इस अभियान के  सुदृढ़ क्रियान्वयन के लिए विद्यालय, शिक्षक, समुदाय के साथ संभावित विभिन्न तरीकों से सहायता व प्रोत्साहन की आवश्यकता को देखते हुए लगातार प्रयास किया जा रहा है।

05 दिवसीय प्रशिक्षण में बलरामपुर से आनंद कुमार गुप्ता एपीसी, राजपुर खंड शिक्षा अधिकारी आदित्य पाटनवार, अनूप सिंह बीआरसी,शिक्षक गौरव कुमार गुप्ता के मार्गदर्शन में संकुल समन्वयकों ने  प्रशिक्षण प्राप्त किया।इस प्रशिक्षण को संपन्न कराने में डाइट अंबिकापुर से मास्टर ट्रेनर  मुकुंद लाल, चोवा राम देवांगन, भगवान सिंह, कमल कुमार नाग, मोहम्मद शाहिद, बागर सिंह, देवी चरण और अजीम प्रेमजी फाउंडेशन से नवनीत, गौतम ,चांदनी ,शक्ति व आशुतोष की भूमिका सराहनीय रही और प्रशिक्षण सफलता पूर्वक संपन्न हुआ।