अदानी प्रबंधन, ट्रांसपोर्टरों एवं ट्रीप ट्रेलर मालिक संघ के बीच बनी सहमति
अम्बिकापुर
क्रांति रावत
परसा ईस्ट एवं केते बासेन कोल परियोजना में 14 दिनों के गतिरोध के बाद शनिवार को कोल परिवहन प्रारंभ हो गया। शुक्रवार को अदानी प्रबंधन, ट्रांसपोर्टरों एवं ट्रीप ट्रेलर मालिक संघ के बीच देर रात तक चली मैराथन बैठक । ट्रीप ट्रेलर मालिक संघ द्वारा सौंपी गयी दस मांगों में से 9 मांगों पर सहमति बनी । जिन मांगों पर सहमति बनी है उनमें सरगुजा संभाग से बाहर की गाडि़यों को परिवहन में नही लगाया जाना, प्रत्येक माह की 31 तारीख को एनओसी की जरूरत नही, कमलपुर, रामानुजनगर एवं परसा साईडिंग पर सुलभ एवं कैंटीन की व्यवस्था, पुराना बकाया भाड़ा का भुगतान, परिवहन मार्गाें की मरम्मत, दुर्घटना की स्थिति में तत्काल एम्बुलेंस एवं क्रेन की व्यवस्था, रिजेक्ट कोल एवं वाश कोल के लिए अलग अलग कांटा आदि शामिल है। बैठक में कंपनी प्रबंधन की ओर से सत्य प्रकाश व दो अन्य, ट्रांसर्पोटरों एवं ट्रीप ट्रेलर मालिक के सफी अहमद, कैलाश अग्रवाल, दानिश रफीक, मां जय अम्बे गु्रप के सदस्य सहित सुरेश साहू, कृपा शंकर गुप्ता, अरूण सिंह, अजय सिंह, इम्तियाज, नरेन्द्र पाण्डेय, प्रदीप अग्रवाल नूर मोहम्मद व अन्य लोग शामिल थे।