7 वर्षीय पहाड़ी कोरवा छात्र की मौत.. परिजन अम्बिकापुर जा रहे थे लेकर

बलरामपुर..(कृष्णमोहन कुमार)..जिले के पहाड़ी कोरवा आश्रम लाऊ में पहली कक्षा के छात्र की मौत की खबरें निकलकर आ रही है..जानकारी के मुताबिक पहली कक्षा के 7 वर्षीय छात्र अजीत की शनिवार को आश्रम में तबियत खराब हो गई थी..उसे पेचिस की शिकायत थी..और परिजन अजीत को घर ले गए थे!.

वही आज सुबह ज्यादा तबियत खराब होने पर छात्र को एंबुलेंस के माध्यम से अंबिकापुर ले जाया जा रहा था..इसी दौरान रास्ते में ही अजीत ने दम तोड़ दिया!..