अम्बिकापुर। सरगुजा जिले मे लगातार बढ रहे कोरोना संक्रमण के बीच रविवार को आई कोरोना रिपोर्ट मे 500 से अधिक लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं.. लेकिन उसके बाद भी खासकर जिला मुख्यालय के लोगो मे डर नाम कोई चीज नहीं है। ऐसा इसलिए क्योकि जिले मे लगे लॉक डाउन के बाद भी लोग अपने घरो मे रहने की बजाय मार्निग वॉक और इवनिंग वॉक का बहाना कर घरो से निकल कर सडको मे घूम रहे है।
ये नजारा शहर के अधिकांश इलाके मे देखने को मिल रहा है। यही कारण है कि रविवार को पुलिस के साथ कोविड नियंत्रण दल के लोगो ने ऐसे स्थानो पर दबिश दी। जहां ज्यादा लोग वॉक पर निकलते है। इस कार्यवाही मे मनाही के बाद भी घर से निकलने वाले लोगो के खिलाफ जुर्माना की कार्यवाही की गई।
पुलिस अधीक्षक टी आर कोशिमा के मुताबिक ऐसे बेवजह घूमने वाले लोगो को समझाईस भी दी गई। साथ ही 7 हजार से अधिक रूपए का जुर्माना भी किया गया। इतना ही नहीं पुलिस अधीक्षक ने कहा कि आने वाले लॉकडाउन के दिनो मे ऐसी कार्यवाही जारी रहेगी।