नदी में बहे 13 लोगो में 5 का शव मिला…!

अम्बिकापुर/बगीचा

छत्तीसगढ़ के जशपुर में बोलेरो  समेत 13 लोगो के मैनी नदी में बह जाने और 7 सात लोगो के सुरक्षित निकलने के बाद लापता 6 लोगो में से 5 का शव बरामद कर लिया गया है.. वही एक अब भी लापता है गौरतलब है की पत्थलगाँव इलाके का परिवार अस्थि विसर्जन के लिए बगीचा के कैलाश नाथेश्वर गुफा आया हुआ था जहाँ से वापस जाते वक्त यह हादसा हुआ दरअसल कैलाश गुफा मार्ग पर मैनी नदी में पुल नहीं है रपटे से ही लोगो की आवाजाही बनी रहती है..तेज बारिश और नदी में अधिक पानी होने के कारण बोलेरो नदी के तेज बहाव में बह गई थी । जिसमे 7 लोग सुरक्षित नदी से बाहर निकल गए थे लेकिन बोलेरो में फसे 6 लोगो की कोई सूचना नहीं मिल रही थी लिहाजा रेस्क्यु टीम ने लगभग 12 घंटे बाद लापता लोगो के शॉ को बरामद कर लिया और नदी में बह चुकी बोलेरो भी मिल गई है, फिलहाल प्रशासन ने मृतको के परिजनों को चार चार लाख रूपये आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई है।

गौतलब है की बोलेरो वाहन में  तेरह  यात्री सवार थे जिनमे से 7 लोग गाडी की खिड़की से तैरकर बाहर निकल गए थे वही छ लोग बोलेरो वाहन समेत नदी में बह गए थे ….प्रशाशन द्वारा देर रात तक खोज बीन की गयी इसके बावजूद लापता लोगो का पता नहीं चल पाया था सुबह नदी में पानी कम होने पर बोलेरो वाहन दिखी जिसमे तलाश करने पर पांच लोग डूबे हुए बोलेरो में मिले जिन्हें स्थानीय रेस्क्यू टीम द्वारा निकाला गया ….सभी मृतकों को पीएम के लिए भेज दिया गया है वही एक लापता को खोज अब भी की जा रही है

नदी में डूबे हुए बोलेरो को निकालने में प्रशाशन को काफी मशक्कत करनी पड़ी …जिसमे ग्रामीणों के सहयोग से रस्सी के सहारे बोलेरो जीप को नदी से बाहर निकाला जा सका।घटना के बाद संसदीय सचिव शिवशंकर साय भी घटनास्थल पर पहुंचे।वहाँ पहुंचकर उन्होंने उफनती नदी को पैदल पार कर पीड़ित परिवार से मुलाक़ात की ।संसदीय सचिव ने मामले में नाराजगी जाहिर करते हुए रपटे पर खतरे का कोई निर्देश बोर्ड नहीं होने पर नाराजगी जाहिर की।

फिलहाल पांच  की मौत होने से पुरे इलाके में शोक का माहौल है वही मैनी नदी पर पुल बनाए जाने को लेकर लोगो ने प्रशाशन से मांग की है वहीँ प्रशासन ने मृत परिवार को 4-4 लाख रूपये की आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई है।