भाजपा प्रदेश मंत्री अनुराग सिंहदेव के मुख्यअतिथि में हुआ टेबलेट वितरण
अंबिकापुर(निलय त्रिपाठी) बतौली के शासकीय महाविद्यालय में शनिवार को बीए,बीएससी और बीकॉम के अंतिम वर्ष के छात्र छात्राओं को टैबलेट का वितरण किया गया। इस अवसर पर भाजपा के प्रदेश मंत्री अनुराग सिंहदेव सहित भाजपा के स्थानीय पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे। छात्रों ने इस अवसर पर शासन की अभूतपूर्व योजना के प्रति आभार व्यक्त किया।
दरअसल बतौली के शासकीय महाविद्यालय में आज टेबलेट वितरण का कार्यक्रम था ।इस अवसर पर बीए, बीएससी और बीकॉम के 49 छात्र-छात्राओं को टैबलेट का वितरण किया गया, टेबलेट पाकर छात्रों की ख़ुशी देखते बन रही थी। इस अवसर पर मुख्यअतिथि अनुराग सिंह देव ने छत्तीसगढ़ शासन की छात्र हित की बिभिन्न योजनाओं की जानकारी छात्र,छात्राओं को दी। मुख्यअतिथि अनुराग सिंह देव ने कहा कि सभी बच्चों को दीपावली के पूर्व एक तोहफा मिल गया है। टैबलेट वैसे तो कड़वी होती है लेकिन हमारी सरकार की अभूतपूर्व योजना के तहत छात्र-छात्राओं को मिल रहा टैबलेट बहुत ही मीठा है। इससे वे अपना भविष्य उज्जवल करें और शिक्षा के क्षेत्र में ऊंचाई हासिल करें । जिला पंचायत उपाध्यक्ष प्रभात खलखो ने भी संबोधित करते हुए छात्र-छात्राओं को टैबलेट प्राप्त होने पर बधाई दी ।साथ ही कहा कि वे अपना भविष्य साकार करें। भाजपा के वरिष्ठ नेता अशोक गुप्ता ने भी अपने सम्बोधन में छात्र छात्राओं को टेबलेट मिलने की बधाई दी अशोक गुप्ता ने कहा की मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने हमेशा से छात्रहित में ध्यान दिया है। कार्यक्रम के अंत में जनभागीदारी समिति अध्यक्ष द्वारिका सिंह ने आभार प्रदर्शन किया। इस कार्यक्रम के दौरान गोपाल राम पूर्व विधायक,अशोक गुप्ता वरिष्ठ भाजपा नेता, प्रभात खलखो जिला पंचायत उपाध्यक्ष, जीतेश्वर पाठक भाजपा मण्डल अध्यक्ष बतौली,अनिमेष अग्रवाल ,शिवनाथ यादव एवमं अन्य भाजपा के कार्यकर्ता उपस्थित थे।