कर्तव्य निर्वहन के साथ साथ सामाजिक कार्य अतुलनीय – उमाशंकर बन्दे
अम्बिकापुर /मैनपाट
छत्तीसगढ़ पंचायत नगरीय निकाय शिक्षक संघ मैनपाट द्वारा कमलेश्वपुर हायर सेकेण्डरी स्कूल के प्रांगण में गर्म कपड़ो का वितरण किया गया । इस आयोजन में प्राथमिक शालाओं के 400 मांझी बच्चों को नए स्वेटर व 300 मांझी पारिवारों को शिक्षाकर्मियों द्वारा संकलित किये गए पुराने कपड़ो का वितरण किया गया। आयोजन में मुख्य अतिथि उमाशंकर बन्दे ने सम्बोधित करते हुए कहा कि अपने कर्तव्यों के निर्वहन करते हुए सामाजिक दायित्वों की पूर्ति निःसन्देह ही एक अच्छी पहल है । बस इसी तरह मैनपाट को खुले में शौच मुक्त विकासखण्ड बनाने में भी आप सभी शिक्षाकर्मी साथी जूट जाएँ और मैनपाट में होंने वाली महामारी से भी मैनपाट के लोंगो को मुक्ति दिलाएं । श्री बन्दे ने कहा कि आप किन्ही क्षेत्र विशेष के लिए काम न करें आप भारत का भविष्य गढ़ रहें , भारत के भविष्य के लिए काम कर रहे यह सोच कर काम करें।इससे पहले कार्यक्रम का शुभारम्भ माँ सरस्वती के छाया चित्र पर दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया । इस आयोजन में मैनपाट के दूरस्थ व पिछड़े क्षेत्र परपटिया के पनहीपखना , हर्राढोढ़ी , बड़वापाट , पैगा , असगंवा , सरईकेरचा , सरभँजा , केसरा , पथरई , कमलेश्वरपुर आदि जगहों से पहुचे 400 स्वेटर का वितरण किया गया।
गौरतलब है कि शिक्षाकर्मियों को पिछले 2 महीने से वेतन अप्राप्त है उसके बावजूद 100 – 100 रूपये का चन्दा कर मैनपाट के भावी भविष्य को ठण्ड न लग जाए इस हेतु उक्त आयोजन किया गया। इस अवसर पर लुण्ड्रा संघ द्वारा भी रणवीर चौहान के साथ पंहुच कर कम्बल वितरण किया गया। आयोजन को सम्बोधित करते हुए डिप्टी कलेक्टर उज्ज्वल पोरवाल ने कहा कि शिक्षक के ऊपर ही समाज का भविष्य निर्भर है और मैनपाट में तो शिक्षक समुदाय काफी सक्रिय है ही । हम कोई भी दायित्व सौंपे हर जगह पर कदम मिलाकर चलते हैं । मैनपाट शिक्षाकर्मियों के द्वारा कर्तव्य निर्वहन के साथ सदैव ही सामाजिक गतिविधियों के लिए भी पहल किये जाते रहें हैं निश्चित ही अनुकरणीय है। छत्तीसगढ़ पंचायत नगरीय निकाय शिक्षक संघ के प्रांतीय महामन्त्री रंजय सिंह ने आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि लोगों ने अकसर हमे ड्यूटी के साथ साथ अपने अधिकारों के लिए लड़ते देखा है , वेतन के लिए ऑफिस के चक्कर काटते देखा है, अपनी समस्यायों के लिए कार्यालयों का घेराव करते हुए देखा है पर मैनपाट के शिक्षाकर्मी साथियों द्वारा आयोजित कार्यक्रम ने मानव सेवा की मिशाल दी है।
संघ के जिलाध्यक्ष मनोज वर्मा ने कहा कि हम तमाम समस्याओं से घिरे है , उसके बावजूद जनहित के कार्यों से जुड़कर यह सन्देश देना चाहते हैं कि अपने कर्तव्य निर्वहन के साथ साथ जनसेवा को भी प्राथमिकता देनी चाहिए। इस अवसर पर अनुविभागीय अधिकारी सीतापुर उमाशंकर बन्दे , डिप्टी कलेक्टर उज्जवल पोरवाल , जनपद अध्यक्ष श्रीमती पति बाई , कमलेश्वरपुर सरपंच जवाहर , उपसरपंच श्रीराम यादव , रोपाखार सरपंच श्रीमती खोरी बाई , उपसरपंच रजनीश पांडे , विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी पी एल भगत , बीआरसीसी रमेश सिंह , सहायक विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी एल के जाटवर , तजमुल हसन , रंजय सिंह , मनोज वर्मा , ऋषिकेश उपाध्याय , मुकेश मुदलियार, अरविन्द सिंह, अमित सिंह, मनोज तिवारी , संजय अम्बष्ट, प्रशांत चतुर्वेदी , शुशील मिश्रा , रणबीर सिंह चौहान , देवेन्द्र पाण्डेय,काजेश घोष , रमेश यागिक , योयल लकड़ा , निराकार पटेल ,विशाल गुप्ता ,अजय वरदान ,सत्यप्रकाश गुप्ता , मोजसम खान , सन्तोष यादव,घनश्याम सूर्यवंशी, अनिल प्रधान ,धर्मदास महंत , जगजीवन कैवर्तय , राजकुमार सिदार , मनवर खान , अजित नामदेव , शरद क्षत्री , मुकेश खेस, निरुपा भगत , शशिलता कुजूर , ज्योति मिंज, संजीव कुमार , निकराम बरेठ, , भूपेंद्र सिंह ,दिनेश निराला , चन्द्रकान्त वैष्णव,फतेहचन्द पटेल, सूरजराय सहित सैकड़ो शिक्षाकर्मी व ग्रामीण उपस्थित रहे।