अम्बिकापुर..(उदयपुर/क्रांति रावत)..कोरोना संकट को देखते शासन से प्राप्त निर्देशानुसार सार्वजनिक भवनों व निजी प्रतिष्ठानों व बैंकों को ग्राम पंचायत के जन प्रतिनिधियों द्वारा शेखर सिंह देव के मार्गदर्शन में सेनेटाइज किया गया. इस दौरान कुल 32 भवनों को सेनेटाइज किया गया.
सर्वप्रथम स्टेट बैंक को सेनेटाइज किया गया तत पश्चात शोरूम, ग्रामीण बैंक, लोक सेवा केंद्र, सहकारी बैंक, सेंट्रल बैंक, पीडीएस भवन, किराना दुकान तथा दवाई दुकानों को सेनेटाइज किया गया तथा उपस्थित दुकानदारों बैंक कर्मियों एवं अन्य सभी को समझाइश दी गई कि सोशल डिस्टेन्स का कड़ाई से पालन करें तथा मास्क अवश्य लगाएं. किसी भी तरह की लापरवाही बरतने पर पंचायत द्वारा कठोर कार्यवाही की जावेगी.
ग्राम पंचायत द्वारा कोरोना महामारी से बचाव के उद्देश्य से उक्त कार्य को किया गया जिससे लोग निर्भीक होकर इन प्रतिष्ठानों से अपने दैनिक उपयोग की चीजों को क्रय कर सकें. इस दौरान जनप्रतिनिधियों के अतिरिक्त प्रताप सिंह, ओमप्रकाश यादव, मोहन सिंह, सतीश सोनी, अनिल गुप्ता, रमेश यादव सक्रिय रहे.