Breaking : प्रदेश में आज 304 नए मरीज़ों की पुष्टि, तीन लोगों की मौत, 99 पहुंचा मौत का आंकड़ा

Chhattisgarh Corona

रायपुर। विश्व में अब तक कुल 19462112 व्यक्ति संक्रमित हैं और अभी तक कुल 722285 व्यक्तियों की मृत्यु हो चुकी है। भारत में वर्तमान में कोरोना वायरस के संक्रमण से 35 राज्य / केन्द्र शासित प्रदेश प्रभावित हैं, जिनमें कुल 2215074 प्रकरणों की पुष्टि हो चुकी है और कुल 44386 व्यक्तियों की मृत्यु हो चुकी है।

• आज छत्तीसगढ़ राज्य में अब तक कोरोना वायरस के परीक्षण हेतु कुल 381018 (RTPCR – 297857 + TrueNat – 29265 + Rapid Antigen Kit – 53896) सैम्पल जांच किया गया है, जिसमें 12502 धनात्मक मरीजों की पहचान की गई, जिनमें अब तक कुल 9017 मरीज स्वस्थ्य होने के उपरांत डिस्चार्ज किए गए तथा 3386 मरीज सक्रिय हैं।

• आज के नए 304 कोरोना पॉजीटिव मरीजों की पहचान की गई है। जिला रायपुर से 148, दुर्ग से 40, महासमुंद से 20, राजनांदगांव से 15, जांजगीर-चांपा से 12, नारायणपुर से 11, जशपुर से 09, बेमेतरा व सरगुजा से 07-07, बिलासपुर से 06 कोण्डागांव, सुकमा व बीजापुर से 04-04, गरियाबंद, बलौदाबाजार व रायगढ़ से 03-03, बालोद, व कांकेर से 02-02, धमतरी, बलरामपुर, दंतेवाड़ा व अन्य राज्य से 01-01 | आज पाए गए पॉजीटिव मरीजों की अस्पताल में उपचार हेतु भर्ती प्रक्रिया जारी है।

• विगत रात्रि नए कुल 50 (जिला रायपुर से 47, दुर्ग, बलौदाबाजार व बिलासपुर से 01-01) कोरोना पॉजीटिव मरीजों की पहचान की गई थी।

• अन्य राज्य (मंडला, मध्यप्रदेश) निवासी 58 वर्षीय पुरुष जो उच्च रक्तचाप से पूर्व से पीड़ित रहे, बुखार तथा ब्रेथलेसनेस की तकलीफ होने पर मंडला के निजी चिकित्सालय में भर्ती रहे, दिनांक 30.07.2020 को रामकृष्ण हॉस्पिटल में उपचारार्थ रेफर कर भर्ती किया गया था, इन्हें कोविड हेतु जांच में पॉजिटिव पाया गया। आइसोलेशन वार्ड में भर्ती मरीज को प्रदायित समुचित उपचार के बावजूद दिनांक 09.08.2020 को मृत्यु हो गई।

• मोपका, बिलासपुर निवासी 38 वर्षीय महिला जो कि बिलासपुर के निजी चिकित्सालय में बुखार की वजह से दिनांक 06.08.2020 से उपचारार्थ भर्ती की गयीं थीं, कोविड हेतु रैपिड एंटीजन टेस्ट पॉजिटिव पाया गया था। सेप्सिस तथा सेप्टिक शॉक की वजह से महिला की मृत्यु दिनांक 09.08.2020 को निजी चिकित्सालय बिलासपुर में हो गई।

• भिलाई जिला दुर्ग निवासी 57 वर्षीय पुरुष, ब्रेथलेसनेस की तकलीफ की वजह से दिनांक 05.08.2020 को उपचारार्थ एम्स, रायपुर में भर्ती कराए गए थे कोविड पॉजिटिव इन मरीज की दशा गंभीर होने के कारण उन्हें आई.सी.यू. में रखा गया था। समुचित उपचार के बावजूद दिनांक 10.08.2020 को दोपहर में इनकी मृत्यु हो गई।

Screenshot 2020 08 10 20 45 24 92
Screenshot 2020 08 10 20 45 52 18