अम्बिकापुर वन परिक्षेत्र की टीम ने की कार्यवाही
अम्बिकापुर
अम्बिकापुर वन विभाग की टीम ने मंगलवार की सुबह पिकप वाहन मे लदे 50 नग चिरान लकडी बरामद किया है। मुखबिर की सूचना पर की गई इस कार्यवाही मे वाहन चालक वाहन छोडकर भाग गया था, लेकिन वन विभाग की टीम ने कई किलोमीटर दौडा कर वाहन और उसमे लोड अवैध लकडी को बरामद करने सफलता पा ली है।
दरअसल आज सुबह अम्बिकापुर वन परिक्षेत्र की टीम को जानकारी मिली कि राजपुर की ओर से एक पिकप वाहन मे अवैध लकडी का परिवहन किया जाना है। जिसके बाद वन विभाग की टीम ने राजपुर रोड पर स्थित शंकरघाट पर नाकाबंदी की। जिसके बाद उन्हे लकडी लोड एक पिकप वाहन दिखा, जिसे वन विभाग की टीम ने रुकाने का प्रयास किया , तो ड्रायवर ने वाहन नही रोका, जिस पर वन विभाग की टीम ने अवैध लकडी का परिवहन कर रहे वाहन का पीछा किया और तकरीबन 3 किलोमीटर तक उक्त वाहन का पीछा करने के बाद वाहन चालक डिगमा गांव मे वाहन छोडकर भाग गया। हांलाकि इस कार्यवाही मे वन विभाग की टीम को पिकप वाहन क्रमांक सी0जी15 A -0561 मे लोड साल पेड के 50 नग हाथ आरी चिरान को बरामद करने मे सफलता मिल गई। बरामद साल चिरान की बाजार कीमत तकरीबन 70 हजार रुपए बताई जा रही है। इधर लकडी समेत पकडे गए पिकप वाहन को वन विभाग की टीम ने जप्त कर लिया है। जानकारी के मुताबिक जिस पिकप वाहन मे साल पेड के चिरान का परिवहन किया जा रहा था, उसमे मिले दस्तावेज के मुताबिक वाहन अनिल कुमार जाटव का बताया जा रहा है। फिलहाल तस्करी के वाहन मे मिले दस्तावेज के आधार पर वन विभाग की टीम मामले की जांच मे जुटी है।
कार्यवाही के दौरान वन विभाग की इस टीम अम्बिकापुर वन परिक्षेत्र के डिप्टी रेंजर पुष्प कुमार पैकरा, परिसर रक्षक अम्बिकापुर सतीश बहादुर सिंह , परिसर रक्षक सकालो देवेन्द्र सिंह, परिसर रक्षक कुल्हाडी बबला किरोले, और वन रक्षक कृष्ण मुरारी शर्मा शामिल थे।