अंबिकापुर (रोशन वर्मा) जिला मुख्यालय से महज 10 किमी दूर ग्राम भकुरा के नावापारा मे मनरेगा योजना के तहत् 2 वर्ष पूर्व खेल के मैदान का निर्माण किया गया था । अब इसी खेल के मैदान को गाँव के दबंगो द्वारा वृक्षारोपण कर उद्यान मे तबदिल किया जा रहा है ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत भकुरा के नावापारा मे मनरेगा योजना के तहत् 3 लाख रुपये के लागत से खेल के मैदान का निर्माण पंचायत के द्वारा कराया गया था । इस सार्वजनिक खेल के मैदान का उपयोग भकुरा सहित अन्य गांव के छात्राओ के खेलने हेतु किया जाता रहा है। पर गांव के दबंगो ने एक दिन मे ही इस खेल के मैदान मे आम के पौधे लगवा दिए। जब छात्रो द्वारा इसकी सूचना सरपंच व सचिव को दी गई तो उनके द्वारा शिकायत को अनदेखा कर दिया गया। पंचायत प्रतिनिधियों की उदासीन रवैये को देखते हुए गांव के 20 छात्रों ने कलेकटर सरगुजा के निवास स्थान पर लिखित शिकायत दी।