फिर से कोल्हुआ में महामारी 5 की मौत.. मौत सिलसिला थमने का नाम नही ले रहा..
ओडगी (शशांक प्रताप सिंह) सूरजपुर जिले के दूर अंचल क्षेत्र चाँदनी बिहारपुर के ग्राम पंचायत कोल्हुआ में आज दो पंडो जनजाति की मौत हो गई, वही दो दिन पहले तीन की मौत हुई थी, लगातार मौत का सिलसिला जारी है। ग्रामीणों मिली जानकारी के अनुसार मलेरिया बुखार से 1 एक सप्ताह में पांच की मौत हुई है.. वही बिहारपुर क्षेञ में पहले ही 23 बच्चे सहित 32 की मौत हो चुकी है। और अब 2 पंडों जनजाति के लोगो की मौत हो गई मृतक का नाम-परदेशी पंडो पिता इन्द्रमन पंडो उम्र 27 वर्ष,अंतरा कुंवर पंडो पिता इन्द्रश पंडो उम्र लगभग 4 वर्ष वही सिताकुंवर पंडो पति जवाहिर पंडो उम्र40 वर्ष,शिवम पिता विजेंद्र उम्र लगभग 4 वर्ष दो बच्ची एवं तीन बुजुर्ग सहित मौत अकड़ा 3 महीन में 35 हो गया जिसमें 25 बच्चे शामिल हैं। वही बीमारी की रोकथाम के लिए शासन द्वारा उचित पहल नही किया जा रहा है जो कि चिंता बना हुआ है उल्लेखनीय यह है कि ओड़गी विकास खण्ड के ग्राम पंचायत कोल्हुआ में मलेरिया बुखार से मौत हो गई वही ग्रामीणों का कहना है कि मौत का सिलसिला कब बंद होगा और बिहारपुर में 108 की एम्बुलेंस कब आएगी.. वही महुली स्वास्थ्य केन्द्र में 24 घंटा लटका ताला कब खुलेगा पूरे राष्टपति के दत्तक पुत्र पंडो की मौत हो जाने के बाद शासन द्वारा ध्यान नही दिया जा रहा। वही बिहारपुर क्षेत्र में पांच महीने में 35 से ज्यादा पंडो जनजाति की मौत हो चुकी है पर शासन द्वारा कोई ध्यान नही दिया जा रहा है .. लगातार कोल्हुआ में एक सावाल उठने लगा है, इधर ग्रामीणों ने कलेक्ट्रर महोदय के सी देव सेनापति का ध्यान आकर्षित किया है ग्रामीणों ने तत्काल स्वास्थ्य कैम्प लगाने की मांग की हैं एवं महुली स्वास्थ्य केन्द्र में 24 घंटा लटके ताला को खोलवाने की और बिहारपुर में 108 की गाड़ी मांग किये हैं मांग पूरी नही होने पर ग्रामीणों ने उग्र आंदोलन करने की भी बात कही है..