बलरामपुर कलेक्टर के विरूद्ध रैली व आमसभा का आयोजन

  • विवादित जेएनयू छात्र के समर्थन का विरोध
  • मामला दर्ज कराने को लेकर राज्यपाल के नाम सौंपा ज्ञापन

बलरामपुर

बलरामपुर जिला पंचायत सदस्य धीरज सिंहदेव व विनय पैकरा ने बलरामपुर कलेक्टर एलेक्स पाल मेनन पर आरोप लगाते हुये जेएनयू प्रकरण में देशद्रोहियों का समर्थन करने व लाल सलाम लिखकर प्रसारित करने का आरोप लगाते हुये उनके विरूद्ध एफआईआर दर्ज करने की मांग को लेकर आज बुधवार को हजारों ग्रामीणों के साथ विशाल  रैली निकाल आम सभा का आयोजन किया । आम सभा आयोजन पश्चात जिला पंचायत सदस्यों ने बलरामपुर एसपी के माध्यम से राज्यपाल के नाम ज्ञापन प्रेषित किया है।

ज्ञापन में जिला पंचायत सदस्य व ग्रामीणों ने आरोप लगाते हुये बताया कि कलेक्टर एलेक्स पाल मेनन द्वारा सोशल मिडिया के अपने फेसबुक एकाउंट पर जेएनयू छात्र नेता व  देशद्रोह के आरोपी कन्हैया कुमार बगैरह के विचारों देशद्रोही गतिविधि का समर्थन किया गया। साथ ही लाल सलाम लिखकर प्रसारित किया गया है, जिससे जिला बलरामपुर की आम जनता की भावनायें आहत हुई है। यह कि जिलाधीश जैसे अति महत्वपूर्ण पद पर आसीन होते हुये घृणित राजनीति करना उनकी ओछी, देश व समाज विरोधी मानसिकता को प्रदर्शित करता है, जिससे उपरोक्त पदाधिकारी के विरूद्ध संविधान के प्रदत्त प्रावधानों के अनुरूप दण्डिक की कार्यवाही किया जाना आवश्यक है।