बलरामपुर -रामानुजगंज
रिया हत्याकांड की पुलिस जांच से असंतुष्ट रिया के माता-पिता सहित बड़ी संख्या में महिलायें अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के बाद से चांदनी चौक पर अनिश्चित कालीन हड़ताल पर पर बैठ गए है । गौरतलब है कि वार्ड क्रमांक 13 के किशोरी की कथित रूप से बलात्कार कर हत्या किये जाने की शंका पर 20 फरवरी को हजारों की संख्या में चक्काजाम कर पुलिस से तत्परता से निष्पक्ष कार्यवाही की मांग की थी जिसके बाद पुलिस द्वारा कार्यवाही के नाम पर एक किशोर को गिरफ्तार कर उसके विरूद्ध अनाचार का मामला दर्ज जेल भेज किशोरी के द्वारा आत्महत्या करना बताया। पुलिस की कार्यवाही से असंतुष्ट नगरवासियों ने कैण्डल, मशाल जुलूस भी निकाला लेकिन पुलिस द्वारा अब तक संतोषप्रद कार्यवाही नही किये जाने से किशोरी के भाई-बहन व काफी संख्या में वार्ड की महिलायें अंतर्राष्ट्रीय दिवस के अवसर पर अनिश्चित कालीन हड़ताल पर चांदनी चैक पर बैठ गये है। मृत किशोरी के परिजनों ने आरोप लगाया है जो साक्ष्य हम लोगों के द्वारा संदिग्धों के प्रति पुलिस को उपलब्ध कराया जा रहा है पुलिस उस दिशा में आगे नहीं बढ़ पा रही है। संदिग्धों को कई बार घुमते देखा गया है लेकिन पुलिस उन लोगों को पकडने में नाकाम साबित हो रही है। मृतिका के पिता जयशंकर ने बताया कि पुलिस द्वारा न एफआर की प्रति उपलब्ध कराई जा रही है न पोस्टमार्टम का विडियोग्राफी तथा थाने जाने पर सम्मानजनक व्यवहार भी नहीं किया जा रहा है, जिससे परिवार सदमे व डर में है। भूख हड़ताल में बैठी काफी संख्या में महिलाआं ने कहा कि जब तक रिया के साथ इंसाफ नहीं हो जाता, हमलोगों का भूख हड़ताल जारी रहेगा।
सीबीआई जांच की मांग
मृतिका के परिजनों ने पुलिस की कार्यवाही से असंतुष्ट होकर इस मामले की जांच सीबीआई से कराने की मांग की है।