अम्बिकापुर
छत्तीसगढ़ व्यवसायिक परीक्षा मंडल द्वारा आयोजित पटवारी चयन परीक्षा में अम्बिकापुर मुख्यालय सहित बलरामपुर व सूरजपुर जिले में हजारो परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। अम्बिकापुर मुख्यालय के कई परीक्षा केंद्रों में लेट से पहुंचे परीक्षार्थियों को बैरंग वापस लौटना पड़ा। परीक्षा सुबह 9.15 से 12.15 बजे तक चला। अम्बिकापुर मुख्यालय के पांच केंद्रों में 2223 परीक्षार्थी शामिल हुये। सूरजपुर जिले में 8 हजार से अधिक परीक्षार्थी शामिल हुये। बलरामपुर जिला मुख्यालय सहित रामानुजगंज व अन्य परीक्षा केंद्रों में 58 सौ से अधिक परीक्षार्थियों ने हिस्सा लिया।
परीक्षा केंद्र के नोडल अधिकारी एनएन भगत ने बताया कि अम्बिकापुर के राजीव गांधी पीजी कॉलेज में रजिस्टर्ड 500 में 498 परीक्षार्थी उपस्थित, 42 अनुपस्थित, पॉलीटेक्रिक कॉलेज में 500 परीक्षार्थी रजिस्टर्ड, जिसमें 435 उपस्थित, 65 अनुपस्थित, मल्टी परपज में 500 परीक्षार्थी रजिस्टर्ड, जिसमें 430 परीक्षार्थी उपस्थित, 70 अनुपस्थित, कन्या महाविद्यालय में 500 रजिस्टर्ड, जिसमें 410 उपस्थित, 90 अनुपस्थित, नगर पालिक स्कूल में 342 रजिस्टर्ड, जिसमें 290 परीक्षार्थी उपस्थित, 52 अनुपस्थित रहे। उक्त सभी परीक्षा केंद्रों में कुल 2342 परीक्षार्थियों में 2223 परीक्षार्थी उपस्थित व 319 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।
बलरामपुर-रामानुजगंज जिले में 17 परीक्षा केन्द्र बनाया गया था, जिसमें शासकीय नवीन महाविद्यालय बलरामपुर, शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बलरामपुर, शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बलरामपुर, बाल विद्या निकेतन उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बलरामपुर, सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बलरामपुर, सेंट जोसेफ उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दर्रीडीह बलरामपुर, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जामंतपुर, शासकीय लरंगसाय महाविद्यालय रामानुजगंज, शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रामानुजगंज, शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक रामानुजगंज, सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालय रामानुजगंज, शासकीय नवीन महाविद्यालय राजपुर, शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय राजपुर, शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक राजपुर, उर्सुलाईन उच्चतर माध्यमिक विद्यालय झिंगो, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पस्ता, सेंट जेवियर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय राजपुर में कुल 6300 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। उक्त सभी केंद्रों में लगभग 58 सौ से अधिक परीक्षार्थी शामिल हुये।
तीसरी नजर के बीच सम्पन्न हुई परीक्षा
सभी केंद्र के लिये प्रशासन ने एक-एक पर्यवेक्षक नियुक्त किये थे। इन केेंद्रों में सीसीटीव्ही कैमरे के नजर के बीच परीक्षा सम्पन्न हुई। उडनदस्ता दल एवं सुरक्षा अधिकारियों भी परीक्षा केंद्रों में तैनात रहे।