अम्बिकापुर (लखनपुर )
अम्बिकापुर विधायक व नेता प्रतिपक्ष ने जन सम्पर्क के दौरान ग्राम टपरकेला, केवंरा, केवंरी पहुंच ग्रामवासियों के समस्याओं व मांगों को सुना। सर्वप्रथम विधायक टीएस सिंहदेव टपरकेला स्थित मॉडल स्कूल का अवलोकन करते हुये छात्र-छात्राओं से प्रश्रोत्तरी करते हुये पढ़ाई के स्तर का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने बच्चों से प्रश्न पूछे व आवासीय विद्यालय के व्यवस्था से संबंधित जानकारियां ली। स्कूल के छात्र नेता प्रतिपक्ष से छात्रावास बनाये जाने मांग किया। पानी टंकी के लिये तत्काल 10 हजार रूपये देने विधायक सिंहदेव ने घोषणा किया।
उन्होंने छात्रावास बनवाये जाने पहल करने का आश्वासन दिया। इसके बाद टपरकेला के ग्रामीण महिलाओं ने ट्यूबबेल, हैण्डपम्प की मांग की। साथ ही बड़कापारा में खराब हैण्डपम्पों की सुधार करने की मांग की है।
ग्राम केवंरा, केवंरी के ग्रामीणों से रूबरू होते हुये विधायक ने लोगों को शासन के विभिन्न योजना इंदिरा आवास, राशन कार्ड, आधार नम्बर, मनरेगा, जॉब काडऱ् बनवाने, कौशल विकास योजना से युवक-युवतियों को जुडने की बात कही। इसके अलावा ग्राम केवरा में बनाये गये विधायक मद से कबीर चबूतरा का अवलोकन किया।
ग्राम वार उपस्थित जन समुदाय को अजीत प्रताप .सहदेव ने संबोधित करते हुये योजना का लाभ लेने नेता प्रतिपक्ष के बताये अनुसार चलने का सुझाव दिया। पूर्व नगर अध्यक्ष विक्रमादित्य सिहंदेव व लुण्ड्रा विधायक प्रतिनिधि अमित सिंहदेव ने भी अपने संबोधिन में लोगों को इस संबंध में सुझाव दिये। इस दौरान अम्बिकापुर से धंजय सिंह, मोहम्मद शफीक खान, सत्येंद्र राय, ईरसाद खान, सराफत अली, परमेश्वर ङ्क्षसह, संजय सिंह, भोंदू दास, चहे गुप्ता, मनबसिया, ललीता सिंह, सुनीता पैकरा सहित ग्रामीण भारी संख्या में उपस्थित थे।