
अम्बिकापुर
विधानसभा चुनाव के परिणामों के बाद अम्बिकापुर नगर में पदयात्रा कर जनसंपर्क में निकले विधायक टीएस सिंहदेव का जगह-जगह नागरिकों ने स्वागत किया। इस दौरान विधायक ने चुनाव के दौरान क्षेत्र की जनता से मिले सहयोग के लिये उन्हें धन्यवाद दिया और हर समय उनके हर सुख-दुःख में खड़ा रहने का भरोसा दिया।
इस दौरान विधायक टीएस सिंहदेव ने चुनाव के दौरान उन्हें भारी मतों से विजयी बनाने के लिये जनता को धन्यवाद दिया तथा कहा कि एक जनप्रतिनिधि का यह दायित्व है कि वह अपना पूरा समय आमजनों के बीच दे और उनकी समस्याओं को हरसंभव दूर करने का प्रयास करें। उन्होंने कहा कि जैसे पिछले पांच वर्षों तक आप सभी का स्नेह मुझे मिलता रहा है और मैं आप सबके बीच लगातार रहा हूं, आगे भी इसी तरह से मैं आप सभी के लिये हर समय खड़ा रहूंगा।
इस पदयात्रा के दौरान जिलाध्यक्ष अजय अग्रवाल, प्रदेष कांग्रेस प्रतिनिधि शफीक खान, उपाध्यक्ष आलोक दुबे, बलराम मुखर्जी, नेता प्रतिपक्ष शफी अहमद, कोषाध्यक्ष राजेष मलिक गुड्डू, गोपाल केषरवानी, जेपी श्रीवास्तव, मिडिया सेल अध्यक्ष द्वितेन्द्र मिश्रा, अधिवक्ता संतोष सिंह, नटवर अग्रवाल, हेमंत सिन्हा, प्रमोद चैधरी, वेद प्रकाष षर्मा वेदी, पूर्व पार्षद मो. इस्लाम, मदन जायसवाल, दिनू सोनी, इंद्रजीत सिंह धंजल, अजय सिंह, निरंजन राय, अनील सिंह, रोषनलाल मित्तल, विपीन मित्तल, अविनाष मित्तल, महिला कांग्रेस अध्यक्ष संध्या रवानी, सरिता पाण्डेय, वित्तबाला मलतियार, शहनाज अकबरी, दीपा राय, मिनाक्षी, जूही यादव, निषा सहित काफी संख्या में कांग्रेसजन उपस्थित थे।