Breaking : 230 नये मरीज़, 02 की मौत… रायपुर में सर्वाधिक 132, कोंडागांव से 23… देखिए आपके ज़िले का दिनभर का अपडेट!…

rajmahal-chowk-and-adarsh-​​nagar-colony-chowk-sealed-after-getting-corona-positive-in-kawardha

रायपुर। विश्व में अब तक कुल 16812763 व्यक्ति संक्रमित हैं और अभी तक कुल 662095 व्यक्तियों की मृत्यु हो चुकी है। भारत में वर्तमान में कोरोना वायरस के संक्रमण से 35 राज्य / केन्द्र शासित प्रदेश प्रभावित हैं, जिनमें कुल 1638870 प्रकरणों की पुष्टि हो चुकी है और कुल 35747 व्यक्तियों की मृत्यु हो चुकी है।

• छत्तीसगढ़ राज्य में अब तक कोरोना वायरस के परीक्षण हेतु कुल 316127 ( RTPCR -64878 TrueNat – 21894 + Rapid Antigen Kit 29355 ) सैम्पल जांच किया गया है, जिसमें 9086 धनात्मक मरीजों की पहचान की गई, जिनमें अब तक कुल 6230 मरीज स्वस्थ्य होने के उपरांत डिस्चार्ज किए गए तथा 2803 मरीज सक्रिय हैं।

• आज के नए 230 कोरोना पॉजीटिव मरीजों की पहचान की गई है। जिला रायपुर 132, कोंडागांव से 23, दुर्ग से 19, राजनांदगांव से 17, महासमुंद से 9, कोरबा से 6, बलरामपुर, बस्तर व बलौदा बाजार से 4-4, बिलासपुर से 3, जांजगीर से 2, दंतेवाड़ा, जशपुर, सूरजपुर, सरगुजा, गरियाबंद कांकेर व अन्य राज्य से 1-1 । आज पाए गए पॉजीटिव मरीजों की अस्पताल में उपचार हेतु भर्ती प्रक्रिया जारी है।

ईदगाह भांठा रायपुर निवासी 44 वर्षीय पुरूष तेज श्वास चलने की वजह से 22.07.2020 को एम्स, रायपुर में भर्ती किए गए थे, इन्हें दोनों फेफड़ो में न्यूमोनिया था, कालांतर में इन्हें कोविड पॉजीटिव पाया गया था, इनकी एक्यूट रीनल फेल्योर की दशा में इनकी दिनांक 31.07.2020 को 03:45 AM पर मृत्यु हो गई।

दाबनाई, रिस्तीगुड़ा गरियाबंद निवासी 59 वर्षीय पुरूष को गंभीर (गैस्पिंग) दशा में, बुखार, कमजोरी की तकलीफ के साथ दिनांक 30.07.2020 को दोपहर में निजी अस्पताल रायपुर में उपचार हेतु भर्ती किया गया था, जांच में मरीज के लीवर एवं किडनी को भी प्रभावित पाया गया, मरीज का कोविड एंटीजन टेस्ट पॉजीटिव पाया गया था, दिनांक 31.07.2020 को मरीज की मृत्यु सेप्सिस सेप्टिक शॉक हिपेटोपेथी, मल्टी आर्गन फेल्योर की वजह से हो गई।

IMG 20200731 WA0078