ब्रेकिंग : छत्तीसगढ़ में 2227 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज़, 16 की मौत….रायपुर, राजनांदगांव, बिलासपुर, दुर्ग, चांपा में कोरोना ने मचाया कहर… सूरजपुर 52, सरगुज़ा 38… देखिए आपके ज़िले का दिनभर का अपडेट!…

रायपुर। विश्व में अब तक कुल 27486960 व्यक्ति संक्रमित हैं और अभी तक कुल 894983 व्यक्तियों की मृत्यु हो चुकी है। भारत में वर्तमान में कोरोना वायरस के संक्रमण से 35 राज्य / केंद्र शासित प्रदेश प्रभावित हैं, जिनमें कुल 3471783 स्वस्थ्य होने के उपरांत डिस्चार्ज हुए है, कुल 919018 मरीज सक्रिय हैं तथा कुल 75062 व्यक्तियों की मृत्यु हो चुकी है।

छत्तीसगढ़ राज्य में तक कोरोना वायरस के परीक्षण हेतु कुल 737334 (RTPCR – 437045+ TrueNat – 40299 + Rapid Antigen Kit – 260246) सैम्पल जांच किया गया है, जिसमें 55680 धनात्मक मरीजों की पहचान की गई, जिनमें अब तक कुल 25855 मरीज स्वस्थ्य होने के उपरांत डिस्चार्ज/रिकॉर्ड किए गए तथा 29332 मरीज सक्रिय हैं ।

आज कुल नए 2227 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान की गई है। जिला रायपुर 672, राजनांदगांव से 207, दुर्ग से 190, बिलासपुर से 130, जांजगीर चांपा से 129, रायगढ़ से 114, महासमुंद से 75, दंतेवाड़ा से 68, सूरजपुर से 52, कोरिया से 48, सुकमा से 46, कबीरधाम से 42, बलरामपुर व कोण्डागांव से 40-40, बालोद से 39, सरगुजा से 38, धमतरी से 37, बलौदाबाजार से 36 कोरबा से 34, बेमेतरा से 30 बस्तर से 29, मुंगेली व बीजापुर से 28-28, नारायणपुर से 22, गरियाबंद व कांकेर से 18-18, गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही व जशपुर से 08-08, अन्य राज्य से 01 । आज पाए गए पॉजिटिव मरीजों की अस्पताल में उपचार हेतु भर्ती प्रक्रिया जारी है।

विगत रात्रि के नए 521 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान की गई थी। जिला रायपुर से 193, रायगढ़ से 82, कोरबा से 59, बिलासपुर से 58, बस्तर से 41, बीजापुर से 28, कांकेर से 22, मुंगेली से 09, महासमुंद से 08, दंतेवाड़ा से 07, जांजगीर-चांपा से 04, बलौदाबाजार, कांकेर व अन्य से 02-02, दुर्ग से 01।

20200910 231851
20200910 231854
20200910 231858