पिकअप की ठोकर से बाईक के हुए दो टुकड़े, तीन गंभीर

पिकअप की ठोकर से बाईक के हुए दो टुकड़े, तीन गंभीर
घटना के बाद जाम हुई सड़क, पिकअप चालक की पिटाई

अम्बिकापुर 

रविवार की शाम 5 बजे बिलासपुर मार्ग पर पिकअप वाहन व मोटर सायकल की भिडंत हो जाने से मोटर सायकल सवार तीन युवकों को गंभीर चोट आई है। घटना के बाद लोगो की भारी भीड़ लग गई थी। दुर्घटना इतनी जोरदार थी कि मोटर सायकल के दो टुकडे़ हो गए। तीनों गंभीर युवकों को संजीवनी एक्सप्रेस के जरिए जिला अस्पताल भेजने के बाद आक्रोशित भीड़ ने पिकअप चालक की जोरदार पिटाई कर दी। इस दौरान बिलासपुर मार्ग में दोनों ओर भारी वाहनोे की कतारे लग गई। उस मार्ग से आ रहे गांधीनगर टीआई व पुलिस ने पिकअप चालक को अपने कब्जे में किया। बीच सडक से दुर्घटना ग्रस्त पिकअप व मोटर सायकल को पुलिस ने किनारे करवाया। उसके बाद ही उस मार्ग पर आवागमन सुचारू हो सका। जानकारी के अनुसार शराब के नशे मे धुत होकर भिठ्ठीकला निवासी तीन युवक दिनेश राजवाडे़, संतोष राजवाडे़ व सोनू प्लसर मोटर सायकल पर सवार होकर अम्बिकापुर की ओर आ रहे थे। लक्ष्मीपुर शासकिय स्कूल के सामने सामने से आ रही पिकअप क्रमांक सीजी 10 वीं 4572 के चालक ने लापरवाही पूर्वक चलाते हुए मोटर सायकल को जोरदार ठोकर मार दी। आस पास खडे़ लोगों का कहना था कि पूरी गलती बाईक सवार लोगों की ही थी। बाईक काफी तेज रफ्तार में थी। भिडंत इतनी जोरदार थी कि बाईक के दो टुकडें हो गए। सड़क पर पडे बाईक सवारों की गंभीर हालत को देखते हुए लोेगों ने तत्काल संजीवनी वाहन को इसकी जानकारी दी। तीनों को अस्पताल भेजने के बाद लोगों ने पिकअप चालक की जोरदार पिटाई कर दी। इस दौरान बिलासपुर मार्ग पूरी तरह जाम हो गया। मार्ग में दोनों ओर भारी वाहनो की कतार लग गई। उस मार्ग से जा रहें गांधीनगर टीआई ने आक्रोशित लोगो की भीड को नियंत्रित करते हुए पिकअप चालक को अपने कब्जे में किया। अन्य पुलिस कर्मियों की सहायता से दुर्घटना ग्रस्त वाहनों को किनारे करवाने के बाद उस मार्ग पर यातायात सुचारू हो सका। जिला अस्पताल में तीनों घायलों की स्थिति गंभीर बनी हुई है।