
अम्बिकापुर
शा.राजकुमार धीरज सिंह महाविद्यालय उदयपु
आधुनिक एवं उन्नत कृषि, बेटी बचाओ एवं बेटी पढ़ाओ, महिला सशक्तिकरण, पशु रोग का उपचार एवं निदान, मद्य निषेध एवं नशा उन्मूलन, वर्तमान शिक्षा प्रणाली आदि विभिन्न मुद्दों पर व्याख्यान दिया गया। इसके अलावा सांस्कृतिक कार्यक्रम में नुक्कड़ नाटक, गायन, वादन, शैला नृत्य के माध्यम से अपनी संस्कृति एवं सभ्यता को जीवित रखने का संदेश प्रदान किया। स्कूली छात्र छात्राओं द्वारा तथा ग्रामीणों द्वारा भी अपनी संस्कृति, सभ्यता एवं देश की प्रगति में योगदान प्रेरित प्रस्तूति दी गई। शिविर का मूल्यांकन उदयपुर तहसीलदार श्रीमती शारदा अग्रवाल एवं नायब तहसीलदार पवन कोसमे के द्वारा किया गया।
समापन समारोह में कार्यक्रम की अध्यक्षता डाॅ. रशीदा परवेज के द्वारा किया गया। कार्यक्रम संचालन डाॅ. प्रदीप जाँगड़े कार्यक्रम अधिकारी रासेयो, जिसमे मुख्य अतिथि विनोद हर्ष अध्यक्ष जनभागीदारी समिति, विशिष्ट अतिथि डाॅ. प्यारेलाल आदिले, उपेन्द्र सिंह कंवर, बी.ई.ओ. ए.के.भारद्वाज, ए.बी.ई.ओ. हेमप्रकाश साहू, थाना प्रभारी भोज कुमार गुप्ता, सरपंच अदल साय, सचिव शिवभजन सिंह, प्राचार्य हा.स्कूल लक्ष्मणगढ़ भगवान साय, प्रधानपाठक ठाकुर सिंह, श्रीमती पतिलो बाई उपसरपंच, आभार प्रदर्शन – प्रो.एस.के.भारती के द्वारा किया गया। कार्यक्रम में प्रो.रोजलिली बड़ा, प्रो. रजनी सारथी, प्रो.तारा सिंह, डाॅ. एन.मेरी खलखो, प्रो. अमिता बेक, अलबर्ट खलखो, गिरजा सिंह, तारा चन्द साहू, लाला राम चन्द्रा, रामनाथ राम, अरूण राजवाड़े, प्रकाश ठाकुर, राहूल गुप्ता, चंचल बंसल, अंजीले अग्रवाल, तब्बसुम खान, भारती सिंह, हीरामणी, उमा मरकाम, जगनारायण, अरूण बरवा, कृष्णा ठाकुर, सोनू, कांशी, श्यामलाल, तुलेश्वर, दीपक, अमन, चन्दन, नितीन, अमरेश, सचिन, अंकित, सुरेश, रामरतन, विनोद, अनुक साय, सुमेश्वर, देवलोचन, रामेश्वर, हेमेन्द्र, लोकनाथ, भानु, संगीता, नीपा, एवं स्कूल छात्र छात्राएँ तथा ग्रामीणजन बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।