महासमुंद. एक तरफ़ प्रदेश सरकार सरकारी स्कूलों में छात्रों की संख्या बढ़ाने के लिए जागरूकता अभियान चला रहा है. तो दूसरी ओर विद्यार्थी शिक्षकों की कमी की मार झेल रहे हैं. और इससे गुस्साए पालकों ने सोमवार को स्कूल में ताले जड़ दिए.
मामला महासमुंद जिले सरायपाली ब्लॉक के सिंघोडा में स्थित हाई और हायर सेकंडरी स्कूल का है. जहां के बच्चों का भविष्य अधर में नज़र आ रहा है. यहां बच्चे तो सैंकड़ों हैं. लेकिन इन्हें शिक्षा देने के लिए पर्याप्त शिक्षक नहीं हैं. दोनों स्कूलों में कुल 165 बच्चे अध्ययनरत हैं. लेकिन इनको पढ़ाने के लिए दोनों स्कूल को मिलाकर सिर्फ 3 शिक्षक हैं. जिससे यहाँ के छात्रों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है
वहीं अपने बच्चों के भविष्य पर मंडराते खतरे को देखते हुए. पालकों ने स्कूल में तालाबंदी कर दी. बता दें कि, पालकों ने बीते 12 जुलाई को जिला शिक्षा अधिकारी से मिलकर शिक्षकों की मांग की थी. लेकिन उदासीन बना शिक्षा विभाग इनकी मांगे पूरी नहीं कर पाया. और शिक्षक की व्यवस्था नहीं कर सका.