कवर्धा. दुर्ग रेंज पुलिस महानिरीक्षक विवेकानंद सिन्हा द्वारा बॉडर पर अवैध शराब, गांजा तस्करो एवं अन्य आपराधिक गतिविधियों पर लगातार प्रभावी कार्यवाही किये जाने के लिए निर्देशित किया गया है. वरिष्ठ अधिकारी द्वारा प्राप्त निर्देशों का अक्षरशः पालन किये जाने के लिए कवर्धा एसपी सलभ सिन्हा द्वारा जिला इकाई कबीरधाम के समस्त थाना/चौकी प्रभारियों को निर्देशित किया गया है.
इसी तारतम्य में वरिष्ठ अधिकारियों से प्राप्त आदेशों की तामिली करते हुए चिल्फ़ी थाना प्रभारी निरीक्षक रमाकांत तिवारी द्वारा अपने सूचना तंत्र को सक्रिय करते हुए मुखबीर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि छत्तीसगढ़-मध्यप्रदेश बॉडर ग्राम चिल्फ़ी तिराहा में दो व्यक्ति जो चार बैग रखे है. रायपुर की तरफ से आये है व मध्यप्रदेश जाने वाले वाहनों को रुकवा रहे.
इस पर चिल्फ़ी पुलिस द्वारा तत्काल सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत करवाते हुए तत्काल सूचना की तस्दीक के लिए टीम रवाना की गई. पुलिस टीम को देखकर दोनो व्यक्ति भागने लगे जिसे घेराबंदी करके पकड़ा गया. नाम, पता पूछने पर अपना नाम (1) अंकित मेहरा पिता प्यारे लाल मेहर जाति महरा थाना कटारा हिल्स जिला भोपाल मध्य प्रदेश (2) सुबास पिता मीनो हरिजन थाना जयपुर जिला कोरापुट उड़ीसा राज्य, के पास से चार अलग अलग बैग में गाँजा पाया गया. जप्त गांजे की कुल कीमत दो लाख 10 हजार रुपए व वजन 21 किलो होना पाया गया. जिसे विधिवत कानूनी प्रक्रियाओं का पालन करते हुए गिरफ्तारी की कार्यवाही की गई. उक्त आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया है।
आरोपी से पूछताछ करने पर गांजा का अवैध तस्करी करते हुए धन लाभ अर्जित करने के लिए पुलिस को चकमा देने पब्लिक ट्रांसपोर्ट के विभिन्न माध्यमो से होते हुए उड़ीसा कोरापुट से भोपाल जाना बताये.
इस संपूर्ण कार्यवाही में पुलिस अधीक्षक सलभ सिन्हा के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार सोनी व अनुविभागीय अधिकारी अजित ओगरे के निर्देशन में थाना प्रभारी चिल्फ़ी रमाकांत तिवारी व चिल्फ़ी थाना स्टाप व डायल 112 के समस्त स्टाप के द्वारा सराहनीय कार्य किया गया है.